वो दिन भी आने ही वाला है जब आप देश की पहली बुलेट ट्रेन में ट्रैवल करेंगे: PM मोदी

Lok Sabha Election 2024: PM नरेंद्र मोदी ने महाराष्ट्र के पुणे में कहा कि कांग्रेस के शहजादे की बातें खतरनाक हैं... खुद कांग्रेस के लोग इनके कारण कांग्रेस छोड़-छोड़ के निकल रहे हैं

Lok Sabha Election 2024: PM नरेंद्र मोदी ने महाराष्ट्र के पुणे में कहा कि कांग्रेस के शहजादे की बातें खतरनाक हैं... खुद कांग्रेस के लोग इनके कारण कांग्रेस छोड़-छोड़ के निकल रहे हैं

author-image
Mohit Sharma
एडिट
New Update
PM Modi

PM Modi( Photo Credit : File Pic)

Lok Sabha Election 2024: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज यानी सोमवार को महाराष्टर के पुणे में एक चुनावी जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान प्रधानमंत्री ने कहा कि पुणे वाले और महाराष्ट्र के मेरे भाई-बहन ये लिख लीजिए... ये मोदी की गारंटी है. वो दिन भी आने ही वाला है जब आप देश की पहली बुलेट ट्रेन में ट्रैवल करेंगे. आज का ये भारत अपने युवा, युवाओं के इनोवेशन, युवा टैलेंट और टेक्नोलॉजी पर भरोसा करते हुए आगे बढ़ रहा है. स्टार्टअप इंडिया का कमाल देखिए... सिर्फ 10 वर्षों में ही भारत के युवाओं ने सवा लाख से ज्यादा स्टार्टअप्स बना दिए हैं.

Advertisment

मध्यम वर्गीय परिवारों को सुरक्षित घर मिले, इसके लिए हमने देश में रेरा कानून बनाया है. जो हमारे मध्यम वर्गीय परिवारों के लिए सुरक्षा कवच बन गया है.  हमारी सरकार 'सबका साथ, सबका विकास' के मंत्र पर काम कर रही है. मोदी उनको पूजता है, जिनको पहले की सरकारों ने कभी पूछा तक नहीं था. कांग्रेस के शहजादे से पूछो कि गरीबी कैसे हटती है- तो वो कहते हैं खटाखट...खटाखट.  कांग्रेस के शहजादे से पूछो कि ग्रोथ कैसे होती है- तो वो कहते हैं ठकाठक... ठकाठक.  कांग्रेस के शहजादे से पूछो कि विकसित भारत बनाने का कोई प्लान है तो वो बोलते हैं टकाटक... टकाटक.

कांग्रेस के शहजादे की बातें खतरनाक हैं... खुद कांग्रेस के लोग इनके कारण कांग्रेस छोड़-छोड़ के निकल रहे हैं और वो लोग कहते हैं कि कांग्रेस को माओवादियों ने कब्जे में ले लिया है. वो दिन भी आने ही वाला है जब आप देश की पहली बुलेट ट्रेन में ट्रैवल करेंगे: PM मोदी यह खबर अभी ब्रेकिंग न्यूज है. इसके अपडेट आ रहे हैं. जैसे-जैसे अपडेट आते जाएंगे हम आप तक पहुंचाएंगे. हर अपडेट को सबसे पहले पाने के लिए बने रहिए newsnationtv.com के साथ...

Source : News Nation Bureau

Lok Sabha Election 2024 PM Narendra Modi News PM Narendra Modi in Maharashtra pm modi rally in Maharashtra PM Modi in Maharashtra pm modi rally in Pune
Advertisment