Ayodhya Verdict: धर्म गुरुओं ने की समाज के सभी वर्गों से शांति बनाए रखने की अपील

News Nation Bureau 09 November 2019, 07:40 AM

सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) आज देश के सबसे पुराने और ऐतिहासिक मुकदमे में फैसला सुनाने जा रहा है. सीजेआई रंजन गोगोई (CJI Ranjan Gogoi) की अध्‍यक्षता वाली 5 जजों की संविधान पीठ आज यानी शनिवार को सुबह 10:30 बजे अयोध्‍या विवाद (Ayodhya Case) में फैसला देगी. अयोध्‍या विवाद (Ayodhya Issue) को लेकर आ रहे फैसले पर पूरे देश की निगाहें टिकी हुई हैं. वहीं राजनीतिक रूप से संवेदनशील इस मामले को लेकर कही हालात न बिगड़ें, इसके लिए सुरक्षा व्‍यवस्‍था के पूरे इंतजामात किए गए हैं. लगातार 40 दिन सुनवाई के बाद 16 अक्‍टूबर को सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) की संविधान पीठ (Constitution Bench) ने फैसला (Ayodhya Verdict) सुरक्षित रख लिया था. अब इस मामले में फैसले की घड़ी आ गई है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने अयोध्‍या (Ayodhya) पर फैसले को लेकर देशवासियों से संयम और सौहार्द बनाए रखने की अपील की है

Follow us on News
TOP NEWS