Babri Masjid Demolition Verdict: बाबरी विध्वंस पर फैसला किसी भी वक्त, 32 में से 26 आरोपी अदालत में मौजूद

News Nation Bureau 30 September 2020, 12:00 PM

अयोध्या में छह दिसंबर 1992 को ढहाए गए विवादित ढांचे के मामले में सीबीआई की विशेष अदालत आज फैसला सुनाएगी. इस मामले में भाजपा के वरिष्ठ भाजपा नेता लालकृष्ण आडवाणी, मुरली मनोहर जोशी, यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह, उमा भारती, विनय कटियार समेत 32 आरोपी हैं. 28 वर्ष तक चली सुनवाई के बाद ढांचा विध्वंस के आपराधिक मामले में फैसला सुनाने के लिए सीबीआई के विशेष न्यायाधीश एसके यादव ने सभी आरोपियों को आज तलब किया है.

#BabriMasjidDemolitionVerdict #Uttarpradeshnews #CBIspecialcourt

Follow us on News
TOP NEWS