New Update
/newsnation/media/post_attachments/images/2024/05/08/srhvslsglive-92.jpg)
SRH vs LSG Live ( Photo Credit : Twitter)
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
SRH vs LSG Toss Update : आईपीएल 2024 का 57वां मैच सनराइजर्स हैदराबाद और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच खेला जा रहा है. दोनों टीमें हैदराबाद के राजीव गांधी स्टेडियम में आमने-सामने हैं.
SRH vs LSG Live ( Photo Credit : Twitter)
SRH vs LSG Toss Update : सनराइजर्स हैदराबाद और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच आईपीएल 2024 का 5वां मैच राजीव गांधी स्टेडियम में खेला जा रहा है. लखनऊ के कप्तान केएल राहुल ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है. अब हैदराबाद की टीम पहले गेंदबाजी करने उतरेगी. लखनऊ की टीम में क्विंटन डिकॉक की वापसी हुई है. वहीं मोहसिन खान आज नहीं खेल रहे हैं. जबकि हैदराबाद के कप्तान पैट कमिंस ने श्रीलंका के मिस्ट्री स्पिनर विजयकांत व्यासकांत को डेब्यू का मौका दिया है.
दोनों ही टीमों के पास प्वाइंट्स टेबल में 12-12 अंक है. SRH चौथे नंबर पर है. जबकि लखनऊ छठे नंबर पर है. ऐसे में दोनों टीमें इस मुकाबले को जीतकर प्वाइंट्स टेबल में खुद को मजबूत करेगी और प्लेऑफ की ओर कदम बढ़ाएगी. आज दोनों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिलने वाली है.
SRH की प्लेइंग11
सनराइजर्स हैदराबाद की प्लेइंग इलेवन- ट्रेविस हेड, नितीश रेड्डी, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), अब्दुल समद, शाहबाज अहमद, सनवीर सिंह, पैट कमिंस (कप्तान), भुवनेश्वर कुमार, जयदेव उनादकट, विजयकांत व्यासकांत और टी नटराजन.
LSG की प्लेइंग11
लखनऊ सुपर जायंट्स की प्लेइंग इलेवन- क्विंटन डिकॉक, केएल राहुल (विकेटकीपर/कप्तान), मार्कस स्टोइनिस, निकोलस पूरन, आयुष बदोनी, दीपक हुडा, क्रुणाल पांड्या, कृष्णप्पा गौतम, यश ठाकुर, रवि बिश्नोई और नवीन-उल-हक.
SRH vs LSG के बीच हेड टू हेड
लखनऊ सुपर जायंट्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच अबतक 3 आईपीएल मुकाबले खेले गए हैं. इन तीनों मैचों में लखनऊ सुपर जायंट्स ने हैदराबाद को मात दी है. हैदराबाद को लखनऊ के खिलाफ खेले गए तीनों ही मुकाबलों में हार का सामना किया है.