/newsnation/media/post_attachments/images/2024/05/08/metro-24.jpg)
metro( Photo Credit : social media)
दिल्ली के बाद अब बेंगलुरु मेट्रो से हैरतअंगेज वीडियो वायरल हो रही है, जिसमें मेट्रो ट्रेन के अंदर एक यंग कपल अजीबो-गरीब हरकत करता नजर आ रहा है. हाल ही में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक वीडियो काफी ज्यादा वायरल हो रही है, जिसमें एक प्रेमी जोड़ा चलती मेट्रो के ऑटोमेटिक दरवाजे के करीब खड़े रोमांस कर रहा है. वीडियो पोस्ट करने वाले यूजर के मुताबिक, कपले ने मेट्रो में खुल्लम खुल्ला चुंबन भी किया था. जिसके चलते लोगों ने मामले में उचित कार्रवाई की मांग की है. देखिए वीडियो...
Hey @OfficialBMRCL@NammaMetro_@BlrCityPolice
what happening in Namma metro
slowly Bangalore metro are turning into Delhi metro
Take some action on them
The girl was literally kissing the boy pic.twitter.com/p3pdi2vM7I— KPSB 52 (@Sam459om) May 5, 2024
एक्स यूजर ने बीते 5 मई को इस वीडियो को पोस्ट किया था, साथ ही कैप्शन दिया लिखा कि, "अरे @OfficialBMRCL @NammaMetro_ @BlrCityPolice नम्मा मेट्रो में क्या हो रहा है, धीरे-धीरे बैंगलोर मेट्रो दिल्ली मेट्रो में बदल रही है. उन पर कुछ कार्रवाई करें. लड़की सचमुच लड़के को चूम रही थी ."
वायरल हो रहे इस वीडियो को व्यूअर्स का मिक्सड रिएक्शन मिल रहा है. जहां कुछ लोगों ने पब्लिक प्लेस पर इस हरकत की जमकर आलोचना की है, वहीं दूसरी ओर अन्य लोगों ने जोड़े की सहमति के बगैर इस तरह के कृत्य को फिल्माने की नैतिकता पर सवाल उठाए हैं.
गौरतलब है कि, बेंगलुरु पुलिस ने भी वायरल हो रहे इस पोस्ट पर कमेंट करके वीडियो शेयर करने वाले यूजर का कांटेक्ट नंबर मांगा है. साथ ही इस मुद्दे को स्वीकार करते हुए मामले में जल्द से जल्द कार्रवाई का भरोसा दिलाया है.
वहीं कपल के सपोर्ट में एक अन्य यूजर ने लिखा कि, ''लोगों की सहमति के बिना उनका वीडियो लेना भी गैरकानूनी है और यह वास्तव में आईपीसी की धारा 354 सी के तहत अधिकतम 3 साल की कैद के साथ कानून द्वारा दंडनीय है. इसलिए आपने जो किया वह कानून द्वारा अवैध है और आपके खिलाफ मामला दायर किया जाना चाहिए.''
एक और यूजर ने लिखा कि, "अपने काम से काम रखें और बिना अनुमति के फिल्म न बनाएं. अगर आप लोगों को खुश नहीं देखना चाहते हैं तो अपनी आंखें बंद कर लें."
Source : News Nation Bureau