Advertisment

SRH vs LSG : बदोनी और निकोलस पूरन की शानदार बल्लेबाजी, लखनऊ ने हैदराबाद को दिया 166 रनों का लक्ष्य

SRH vs LSG : सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ खेले जा रहे मैच में लखनऊ के लिए निकोलस पूरन, और आयुष बदोनी ने शानदार पारी खेली, लखनऊ ने हैदराबाद को जीत के लिए 166 रनों का लक्ष्य दिया है.

author-image
Roshni Singh
New Update
SRH vs LSG IPL 2024

SRH vs LSG IPL 2024( Photo Credit : Twitter)

Advertisment

SRH vs LSG Toss Update : सनराइजर्स हैदराबाद और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच आईपीएल 2024 का 5वां मैच राजीव गांधी स्टेडियम में खेला जा रहा है. लखनऊ के कप्तान केएल राहुल ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. पहले बल्लेबाजी करते हुए लखनऊ ने 4 विकेट पर 165 रन बनाए. अब हैदराबाद को जीत के लिए 166 रन बनाने होंगे. लखनऊ के लिए आयुष बदोनी ने 55 रनों की नाबाद पारी खेली. जबकि निकोलस पूरन 48 रन बनाकर नाबाद रहे. हैदराबाद के लिए भुवनेश्वर कुमार ने सबसे ज्यादा 2 विकेट चटकाए. जबकि पैट कमिंस को 1 विकेट मिला.

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी लखनऊ की शुरुआत खराब रही. क्विंटन डिकॉक सिर्फ 2 रन बनाकर आउट हो गए. उन्हें भुवनेश्वर कुमार ने अपना शिकार बनाया. इसके बाद नंबर-3 पर बल्लेबाजी करने उतरे मार्कस स्टोइनिस भी महज 3 रन बनाकर चलते बने. उन्हें भी भुवनेश्वर कुमार ने पवेलियन का रास्ता दिखाया. फिर पैट कमिंस ने 57 रन के स्कोर पर लखनऊ को तीसरा झटका दिया. उन्होंने केएल राहुल को आउट किया. राहुल 33 गेंद में 29 रन बनाए.

इसके बाद क्रुणाल पांड्या 21 गेंद में 24 रन बनाकर रनआउट हो गए. उन्हें कमिंस ने रनआउट किया. इसके बाद निकोलस पूरन और आयुष बदोनी ने पारी को 165 रनों के स्कोर तक पहुंचाया. आयुष बदोनी ने 30 गेंद में 9 चौके की मदद से 55 रनों की नाबाद पारी खेली. वहीं निकोलस पूरन ने 26 गेंद पर 6 चौके और 1 छक्के की मदद से नाबाद 48 रन बनाए.

SRH की प्लेइंग11

सनराइजर्स हैदराबाद की प्लेइंग इलेवन- ट्रेविस हेड, नितीश रेड्डी, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), अब्दुल समद, शाहबाज अहमद, सनवीर सिंह, पैट कमिंस (कप्तान), भुवनेश्वर कुमार, जयदेव उनादकट, विजयकांत व्यासकांत और टी नटराजन.

LSG की प्लेइंग11

लखनऊ सुपर जायंट्स की प्लेइंग इलेवन- क्विंटन डिकॉक, केएल राहुल (विकेटकीपर/कप्तान), मार्कस स्टोइनिस, निकोलस पूरन, आयुष बदोनी, दीपक हुडा, क्रुणाल पांड्या, कृष्णप्पा गौतम, यश ठाकुर, रवि बिश्नोई और नवीन-उल-हक. 

SRH vs LSG Live Score सनराइजर्स हैदर sunrisers hyderabad vs lucknow super giants IPL 2024 Sunrisers Hyderabad vs Lucknow Super Giants sunrisers hyderabad vs lucknow super giants live SRH vs LSG Live SRH vs LSG SRH vs LSG Toss Update SRH vs LSG Live Update
Advertisment
Advertisment
Advertisment