गणेश चतुर्थी पर किए अगर चांद के दर्शन, यूं लग जाएगा कलंक |Vinayak Chaturthi 2022|

News Nation Bureau 31 March 2022, 02:37 PM

विनायक चतुर्थी (vinayak chaturthi 2022) पर व्रत रखा जाता है और गणेश जी (lord ganesh puja) की पूजा दोपहर तक कर लेते हैं, क्योंकि इस दिन चंद्रमा का दर्शन करना अशुभ माना जाता है. माना जाता है कि चतुर्थी के दिन चंद्रमा को देखने से लोगों पर झूठे कलंक लगते हैं. तो, चलिए आपको बताते हैं कि इस दिन चंद्रमा क्यों नहीं देखना चाहिए चंद्रमा और इसके पीछे की मान्यता क्या है.

Follow us on News
TOP NEWS