Diwali Special: नरक चतुर्दशी के दिन करें यम देवता की पूजा, नरक की यातनाओं से मिलेगा छुटकारा

News Nation Bureau 29 October 2019, 07:43 AM

पांच दिन के त्योहार में दूसरा दिन छोटी दीपावली को माना गया है जिसे नरक चतुर्दशी भी कहा जाता है. नरक चतुर्दशी के दिन ही श्रीकृष्ण ने नरकासुर दैत्य का वध किया था. जिस तरह दीवाली पर भगवान लक्ष्मी-गणेश की पूजा की जाती है, छोटी दीवाली पर यम देवता की पूजा की जाती है. यम की पूजा करने से नरक की यातनाओं से छुटकारा पा सकते हैं.

Follow us on News
TOP NEWS