Train Canceled: हरियाणा, पंजाब,राजस्‍थान रूट की दर्जनों ट्रेनें कैंसिल, ये रही बड़ी वजह

Trains Canceled: किसान आन्दोलन अब आम जनता पर भारी पड़ने लगा है. उत्तर रेलवे ने सोमवार को दर्जनों ट्रेनों को कैंसिल किया. साथ ही इतनी ही ट्रेनों को रिशेड्यूल किया गया है.

Trains Canceled: किसान आन्दोलन अब आम जनता पर भारी पड़ने लगा है. उत्तर रेलवे ने सोमवार को दर्जनों ट्रेनों को कैंसिल किया. साथ ही इतनी ही ट्रेनों को रिशेड्यूल किया गया है.

author-image
Sunder Singh
एडिट
New Update
cancelled train

सांकेतिक इमेज ( Photo Credit : News nation)

Trains Canceled:  अगर आप दिल्ली से हरियाणा, पंजाब, राजस्थान या जम्मू की ओर ट्रेन से जाने का प्लान कर रहे हैं तो सावधान हो जाएं. क्योंकि रेलवे ने किसान आन्दोलन की वजह से इन रूट्स की दर्जनों ट्रेनें कैंसिल की हैं. इनमें कई ट्रेनों को पूर्ण रूप से कैंसिल किया गया है. साथ कुछ को आंशिक रूप से रद्द किया गया है.  कुछ ट्रेनों को रिशेड्यूल भी किया गया है.  इसलिए किसी भी असुविधा से बचने के लिए कैंसिल ट्रेनों को स्टेटस जानना बहुत ही जरूरी है. अन्यथा फंसने के पूरे चांस बन सकते हैं. क्योंकि जम्मू की ओर जाने वाली भी कई ट्रेनें इस लिस्ट में शामिल हैं. उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण ने बताया है कि किसान आन्दोलन की वजह से ट्रेनें प्रभावित हैं. असुविधा के लिए खेद है. 

Advertisment

यह भी पढ़ें : Ration Card: राशन कार्ड धारकों की हुई चांदी, गेहूं, चना, चावल के साथ मिलेंगी ये सुविधाएं

इन ट्रेनों को किया गया कैंसिल

. ट्रेन नंबर 04487, रोहतक-हांसी रेलसेवा दिनांक 29.04.24 से 03.05.24 को रद्द रहेगी.

ट्रेन नंबर 04571, भिवानी-धुरी रेलसेवा 30 अप्रैल , 1 व 2 मई को रद्द रहेगी.

. ट्रेन नंबर 04572, धुरी-सिरसा रेलसेवा 3 अप्रैल, 1 व 2 मई को रद्द रहेगी.

. ट्रेन नंबर 04573, सिरसा-लुधियाना रेलसेवा 29 व 30 अप्रैल, 1 मई को रद्द रहेगी.

. ट्रेन नंबर 04574, लुधियाना-भिवानी रेलसेवा 29 व 30 अप्रैल, 1मई को रद्द रहेगी.

. ट्रेन नंबर 04575, हिसार-लुधियाना रेलसेवा 29 व 30 अप्रैल, 01 मई को रद्द रहेगी.

. ट्रेन नंबर 04576, लुधियाना-हिसार रेलसेवा 29, 30 अप्रैल, 01 मई को रद्द रहेगी.

. ट्रेन नंबर 04743, हिसार-लुधियाना रेलसेवा 29 व, 30 अप्रैल, 01 मई को रद्द रहेगी.

. ट्रेन नंबर 04744, लुधियाना-चूरू रेलसेवा 29 व 30 अप्रैल, 01 मई को रद्द रहेगी.

. ट्रेन नंबर 04745, चूरू-लुधियाना रेलसेवा दिनांक 29.04.24, 30.04.24, 01.05.24 को रद्द रहेगी.

. ट्रेन नंबर 04746, लुधियाना-हिसार रेलसेवा दिनांक 29.04.24, 30.04.24, 01.05.24 को रद्द रहेगी.

. ट्रेन नंबर 14654, अमृतसर-हिसार रेलसेवा दिनांक 29.04.24, 30.04.24, 01.05.24 को रद्द रहेगी.

. ट्रेन नंबर 14653, हिसार-अमृतसर रेलसेवा दिनांक 30.04.24, 01.05.24, 02.05.24 को रद्द रहेगी.

. ट्रेन नंबर 14815, श्रीगंगानगर-ऋषिकेश रेलसेवा दिनांक 29.04.24, 30.04.24, 01.05.24 को रद्द रहेगी.

ट्रेन नंबर. गाडी संख्या 14816, ऋषिकेश-श्रीगंगानगर रेलसेवा दिनांक 29.04.24, 30.04.24, 01.05.24 को रद्द रहेगी.

. ट्रेन नंबर 04488, हांसी-रोहतक रेलसेवा दिनांक 30.04.24 से 04.05.24 को रद्द रहेगी.

HIGHLIGHTS

  • कई ट्रेनों को स्टेशन बदलकर चलाया जाएगा, कई को किया  रिशेड्यूल
  • ट्रेनें प्रभावित होने में  किसान आन्दोलन बना बड़ी वजह
  • जम्मू रूट पर चलने वाली दर्जनों ट्रेनों को भी करना पड़ा कैंसिल 

Source : News Nation Bureau

INDIAN RAILWAYS Trains affected North Western Railways Farmers Movement Trains affected due to farmers movement
      
Advertisment