Solar Eclipse: सूर्यग्रहण का आपकी जिंदगी पर होगा असर, क्या कहता है ज्योतिष शास्त्र

News Nation Bureau 26 December 2019, 09:36 AM

Solar Eclipse 2019 : साल का आखिरी सूर्य ग्रहण (Solar Eclipse) लग चुका है. हालांकि यह पूर्ण सूर्यग्रहण नहीं है. इस ग्रहण में सूर्य का बाहरी हिस्‍सा दिव्‍यमान रहेगा. भारत में सूर्यग्रहण 8:17 बजे लगा है और सुबह 10:57 बजे तक रहेगा. इस दौरान मंदिरों (Temples) के कपाट बंद कर दिए गए हैं. इस साल के आखिरी सूर्यग्रहण को खगोलविदों ने ‘रिंग ऑफ फायर’ का नाम दिया है. रिंग्‍स ऑफ फायर इसलिए कहा गया है, क्‍योंकि इसमें सूरज का मध्य भाग ही छाया में रहेगा, जबकि बाहर का क्षेत्र प्रकाशित रहता है. इससे पहले इस साल दो बार सूर्यग्रहण लग चुका है. पहला सूर्यग्रहण 6 जनवरी और दूसरा 2 जुलाई को लगा था, जो आंशिक था. इस बार का सूर्यग्रहण धनु राशि और मूल नक्षत्र में होगा. सूर्य के साथ इस बार केतु, बृहस्पति और चंद्रमा आदि ग्रह भी हैं, जिससे ज्‍योतिषी कल्याणकारी बता रहे हैं.

Follow us on News
TOP NEWS