भारत-पाक तनाव: भारत के तीनों सेना प्रमुखों की शाम 5 बजे संयुक्त प्रेस कांफ्रेंस

News Nation Bureau 28 February 2019, 05:09 PM
भारत-पाकिस्तान के बीच बढ़ रहे सीमा तनाव के बीच भारतीय थलसेना, नौसेना और वायुसेना गुरुवार शाम 5 बजे दिल्ली में संयुक्त प्रेस कांफ्रेंस करेगी. बताया जा रहा है कि सेनाओं के प्रमुख भारतीय रणनीति को लेकर आगे की जानकारी देंगे. वहीं गुरुवार शाम 6:30 बजे केंद्रीय मंत्रिमंडल की सुरक्षा समिति की बैठक भी होने वाली है. इस बीच रक्षा मंत्रालय के अधिकारियों ने बताया है कि हमारा मानना है कि पाकिस्तान का हवाई घुसपैठ भारतीय सैन्य प्रतिष्ठान पर हमला है. हम मानते हैं कि पाकिस्तानी आर्मी ने भारतीय वायुसेना के पायलट के साथ बुरा बर्ताव किया है जो कि जेनेवा कॉन्वेंशन का उल्लंघन है
Follow us on News
TOP NEWS