Delhi: दिल्ली में बाढ़ को लेकर अलर्ट, देखें कैसे खतरे के निशान के पार पहुंची यमुना

News Nation Bureau 19 August 2019, 01:25 PM

उत्तर भारत इस वक्त भारी बारिश की चपेट में है. इस बीच दिल्ली में बाढ़ की चेतावनी जारी की गई है. जिसके बाद दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आपात बैठक बुलाई है. सोमवार को अरेविंद केजरीवाल की अध्यक्षता में होने वाली इस बैठक में संबंधित अधिकारियों को मौजूद रहने के लिए कहा गया है. वहीं दुसरी तरफ दिल्ली में युमना के बढ़ते जल स्तर के बाद निचले इलाकों को खाली कर दिया गया है और लोगों को सुरक्षित जगहों पर भेजा जा रहा है. इसके अलावा दिल्ली सरकार की तरफ से हेल्पलाइन नंबर जारी किया गया है और डिजास्टर मैनेजमेंट की टीम को तैनात किया गया है. जनाकारी के मुताबिक बाढ़ के खतरे को देखते हुए गीता कॉलोनी इलाके में कंट्रोल रूम भी बना दिया गया है.

Follow us on News
TOP NEWS