Budget 2020: जानें राष्‍ट्रपति रामनाथ कोविंद ने भारतीय अर्थव्‍यवस्‍था को लेकर क्‍या कहा

News Nation Bureau 31 January 2020, 12:37 PM

राष्‍ट्रपति रामनाथ कोविंद ने अपने अभिभाषण में भारतीय अर्थव्‍यवस्‍था की बड़ी तस्‍वीर पेश की. उन्‍होंने कहा कि मोदी सरकार अर्थव्‍यवस्‍था को 5 ट्रिलियन डॉलर के लक्ष्य तक पहुंचाने के लिए प्रतिबद्ध है. इसके लिए सभी स्टेकहोल्डर्स से बातचीत करके अर्थव्यवस्था में हर स्तर पर काम किया जा रहा है. दुनियाभर से आने वाली चुनौतियों के बावजूद भारत की अर्थव्यवस्था की नींव मजबूत है. हमारा विदेशी मुद्रा भंडार 450 बिलियन डॉलर से भी ऊपर के ऐतिहासिक स्तर पर है. राष्ट्रपति ने कहा, “Minimum Government, Maximum Governance” के मूल सिद्धांत पर चलते हुए सरकार द्वारा अनेक Reform किए गए हैं. जानें अर्थव्‍यवस्‍था पर राष्‍ट्रपति रामनाथ कोविंद के अभिभाषण की 12 बड़ी बातें :

Follow us on News
TOP NEWS