Lok Sabha Election: तीसरे चरण में कुल 64.40 प्रतिशत मतदान, सबसे ज्यादा असम में पड़े वोट

Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण का मतदान मंगलवार को समाप्त हो गया. इस चरण में 11 राज्यों की कुल 93 सीटों के लिए वोट डाले गए. कुल वोटिंग 61.45 प्रतिशत हुई.

author-image
Suhel Khan
एडिट
New Update
Lok Sabha Election

Lok Sabha Election 2024( Photo Credit : Social Media)

Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण के लिए मंगलवार को वोट डाले गए. इस चरण में 11 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेश की कुल 93 लोकसभा सीटों के लिए वोट डाले गए. इस चरण में रात 11.40 बजे के आंकड़ों के मुताबिक, कुल 64.40 प्रतिशत मतदान हुआ. सबसे ज्यादा वोटिंग असम में हुई. जहां 81.61 प्रतिशत वोटिंग हुई. जबकि सबसे कम वोटिंग उत्तर प्रदेश में 57.34 प्रतिशत वोट डाले गए. इस चरण में गुजरात की सभी 25 सीटों के लिए वोट डाले गए. इसी के साथ राज्य में चुनाव समाप्त होगा. इसके अलावा गोवा की 2 और दादर नगर हवेली, अंडमान और दीव की सभी एक-एक सीटों पर वोटिंग हुई. इसके बाद यहां भी चुनाव समाप्त हो गए.

Advertisment

ये भी पढ़ें: जम्मू-कश्मीर में सेना को मिली बड़ी कामयाबी, मुठभेड़ में मारा गया Let का कमांडर बासित डार

किस राज्य में कितना हुआ मतदान

लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण में असम में सबसे अधिक 75.26 प्रतिशत वोटिंग हुई. जबकि बिहार में 56.55 प्रतिशत लोगों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. वहीं छत्तीसगढ़ में 66.99 तो दादर और नगर हवेली, दमन दीव में कुल 65.23 प्रतिशत वोट डाले गए. जबकि गोवा में 74.27, तो गुजरात में 56.76 प्रतिशत वोट डाले गए. वहीं कर्नाटक में 67.76, मध्य प्रदेश में 63.09, महाराष्ट्र में 54.77 और उत्तर प्रदेश में 57.34 प्रतिशत वोट डाले गए. जबकि पश्चिम बंगाल में 73.93 फीसदी मतदान हुआ.

इन राज्यों की इनती सीटों पर डाले गए वोट

लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण के लिए 7 मई को वोट डाले गए. इस चरण में असम की 4, बिहार की पांच, छत्तीसगढ़ की 7 और दादर, नगर हवेली और दमन दीव की दो सीटों के लिए वोट डाले गए. वहीं गोवा की दो, गुजरात की 25, कर्नाटक की 14 और मध्य प्रदेश की 9 सीटों के लिए मतदान हुआ. जबकि महाराष्ट्र की 11, उत्तर प्रदेश की 10 और पश्चिम बंगाल की चार सीटों के लिए वोट डाले गए.

ये भी पढ़ें: DC vs RR : फ्रेजर-अभिषेक पोरेल और स्टब्स की तूफानी पारी, दिल्ली ने राजस्थान को दिया 222 रनों का लक्ष्य

बता दें कि पहले चरण का मतदान 19 अप्रैल को तो दूसरे चरण के लिए 26 अप्रैल को वोट डाले गए थे. पहले चरण में 102 और दूसरे चरण में 88 लोकसभा सीटों के लिए मतदान हुआ है. अब तक कुल 283 सीटों के लिए मतदान हो चुका है. चौथे चरण के लिए 13 मई को तो पांचवें चरण का मतदान 20 मई को होगा. वहीं 25 मई को छठवें और सातवें चरण एक लिए 2 जून को वोटिंग होगी. जबकि मतगणना 4 जून को होगी.

2024 Lok Sabha election Lok Sabha Elections Lok Sabha Election 2024 Total Voting in 3rd phase 3rd Phase Voting Percentage Bihar 3rd Phase Voting
      
Advertisment