जम्मू-कश्मीर में सेना को मिली बड़ी कामयाबी, मुठभेड़ में मारा गया Let का कमांडर बासित डार

जम्मू-कश्मीर में सेना ने बड़ी कार्रवाई की है. इस कार्रवाई से आतंकियों में हड़कंप मच गया है. सोमवार की देर रात ने सेना एक कमांडर को मार गिराया है.

author-image
Ravi Prashant
एडिट
New Update
army jnk

फाइल फोटो( Photo Credit : Twitter)

जम्मू-कश्मीर में सेना एक्शन मोड में है. सेना लगातार घाटी से आतंकियों का सफाया करने में जुटी हुई है. इस बीच भारतीय सेना को एक बड़ी कामयाबी मिली है. मुठभेड़ में सुरक्षा बलों ने लश्कर-ए-तैयबा के कमांडर बासित अहमद डार समेत दो आतंकियों को मार गिराया है. सोमवार रात सेना और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हुई, जिसमें सेना ने आतंकियों को सबक सिखाया और उन्हें मौके पर ही ढेर कर दिया. मंगलवार को जम्मू-कश्मीर के कुलगाम जिले में सुरक्षा बलों को इलाके में आतंकियों की गतिविधियों की जानकारी मिली थी. सूचना के आधार पर सेना ने सोमवार देर रात रेडवानी गांव की घेराबंदी कर दी थी और वहां सर्च ऑपरेशन चलाया गया था.

Advertisment

मुठभेड़ को लेकर सेना ने क्या कहा? 

सेना के अधिकारियों ने बताया कि सोर्स के आधार पर सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा था लेकिन यह अनुमान नहीं था कि मुठभेड़ होगी. सर्च ऑपरेशन के दौरान आतंकियों की ओर से फायरिंग की गई, जिसके बाद सेना ने जवाबी कार्रवाई करते हुए मुंहतोड़ जवाब दिया. एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि मंगलवार सुबह दोनों पक्षों के बीच गोलीबारी के दौरान जिस घर में आतंकी छिपे हुए थे, उसमें आग लग गई. बताया कि मुठभेड़ स्थल पर शव मिले हैं और उन्हें बाहर निकाल लिया गया है. इस मुठभेड़ के दौरान लश्कर कमांडर बासित डार मारा गया.

ये भी पढ़ें- मुस्लिम आरक्षण पर लालू के बयान पर पीएम मोदी का वार, लालू यादव ने फिर किया पलटवार, जानें क्या कुछ कहा?

लगातार जारी है सर्च ऑपरेशन

बता दें कि कुछ दिन पहले कश्मीर के पुंछ में वायुसेना के काफिले को आतंकियों ने निशाना बनाया था. जिसमें सेना का एक जवान शहीद हो गया था. इसके बाद कश्मीर के सुरनकोट और उसके आसपास के इलाकों में सर्च ऑपरेशन शुरू किया गया.

Source : News Nation Bureau

Kulgam Attack Kulgam Encounter Kulgam Indian Army Alert Lashkar Commander Basit Dar Basit Dar indian-army
      
Advertisment