नासा ने पहली बार किया इलेक्ट्रिक एयर टैक्सी का परीक्षण

News Nation Bureau 06 September 2021, 12:18 PM

यह पहली बार है जब नासा ने ईवीटीओएल विमान का परीक्षण किया है. नासा ने अपने उन्नत वायु गतिशीलता अभियान के तहत उड़ान परीक्षण किया. जोबी एविएशन ने इस उड़ने वाली कार का नाम रखा है ईवीटीओएल यानी ऑल इलेक्ट्रिक टेकऑफ एंड लैंडिंग एयरक्राफ्ट. जोबी एविएशन ने यह कार नासा के राष्ट्रीय एडवांस्ड एयर मोबिलिटी कैंपेन के तहत बनाई है. यह परीक्षण 10 सितंबर, 2021 तक जारी रहेगा.

#NASA, #ElectricAirtaxi #EVTOL

Follow us on News
TOP NEWS