चीन में मनसूबों पर भारत ने फेरा पानी, पूर्वोत्तर में रेल नेटवर्क को बढ़ाने में लगी सरकार

News Nation Bureau 30 November 2021, 10:26 AM

पूर्वोत्तर भारत में विश्व का सबसे ऊंचा रेल पुल बनाया जा रहा है। इसकी ऊंचाई 141 मीटर होगी, जो कि कुतुबमीनार से लगभग दोगुनी है। 110 किलोमीटर लंबी जिरीबाम-इंफाल रेल लाइन परियोजना के तहत नोने जिले में इसका निर्माण किया जा रहा है। इस क्षेत्र के इको सेंसिटिव जोन होने के कारण पुल को भूकंपरोधी बनाया जा रहा है। वहीं ये परियोजना चीन के नापाक मनसूबों पर पानी फेर देगी

#China #Indiachinaconflict #Arunachalpradesh

Follow us on News
TOP NEWS