India China Face off: लद्दाख में हिंसा वाली जगह से 2 किमी पीछे हटी चीनी सेना-सूत्र

News Nation Bureau 06 July 2020, 03:25 PM

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) की कूटनीति और चीन के खिलाफ अटल और 'जैसे को तैसा' वाला रवैया रंग लाया. 15 जून को गलवान घाटी (Galwan Valley) में हिंसक झड़प के बाद लगातार फुफकार रहा ड्रैगन अपने कदम पीछे हटाने को विवश हो गया है. वैश्विक दबाव और भारत की दृढ़ता की वजह से चीनी सैनिक पूर्वी लद्दाख में वास्तविक नियंत्रण रेखा (LAC) पर हुई हिंसा वाली जगह से 2 किलोमीटर पीछे हट गए हैं. अंग्रेजी अखबार 'द हिंदू' ने एक वरिष्ठ अधिकारी के हवाले से यह खबर प्रकाशित की है ्

#Indiachinafaceoff #China #Indianarmy

Follow us on News
TOP NEWS