Gujrat Flood: गुजरात के कई हिस्सों में 48 घंटे से भारी बारिश, देखें रिपोर्ट

News Nation Bureau 08 July 2020, 04:23 PM

गुजरात में लगातार तीसरे दिन भारी बारिश जारी रही. माना जा रहा है कि आज यानी बुधवार को भी यहां भारी बारिश लोगों को परेशान कर सकती है. बारिश के कारण जलमग्न हुए इलाकों से 1,000 से अधिक लोगों को सुरक्षित निकाला गया है.  भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने कहा कि सौराष्ट्र-कच्छ में मानसून अपने पूरे जोर पर है, जिससे इस क्षेत्र में मूसलाधार बारिश हो रही है.भारी बारिश के कारण गुजरात के सौराष्ट्र में निचले इलाकों में रहने वाले 1,162 लोगों को पिछले दो दिनों में सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है. इस क्षेत्र में लगातार तीसरे दिन भी बारिश होती रही. अधिकारियों ने बताया कि एनडीआरएफ ने मंगलवार को जामनगर के जोदिया ताल्लुका के एक गांव से नौ लोगों को, ध्रोल ताल्लुका से दो और पोरबंदर जिले के एक गांव से तीन लोगों को बचाया. ये सभी गांव नदी के तट पर स्थित हैं

#Gujrat #flood #Heavyrainfall

Follow us on News
TOP NEWS