Corona vaccine: ब्रिटेन ने फाइजर वैक्सीन को दी मंजूरी, सबको लगाया जाएगा टीका

News Nation Bureau 02 December 2020, 04:44 PM

कोरोना महामारी से जूझ रही दुनिया के लिए एक अच्छी खबर सामने आई है। ब्रिटेन ने फाइजर-बायोएनटेक (Pfizer-BioNTech Coronavirus Vaccine) की कोरोना वायरस वैक्सीन को मंजूरी दे दी है. इसके साथ ही फाइजर और बायोएनटेक की कोरोना वैक्सीन को मंजूरी देने वाला ब्रिटेन पहला पश्चिमी देश बन गया है. वैक्सीन अगले हफ्ते से ब्रिटेन में उपलब्ध होगा. और लोगों को यह टीका लगाया जाएगा.

#Coronavaccines #CoronavaccinesInindia #Coronavirus #Pmmodioncoronvaccine

Follow us on News
TOP NEWS