Lok Sabha Polls Phase 3: BJP के सामने पुराने रिकॉर्ड बचाने की चुनौती, इंडिया गठबंधन का क्या होगा?

18वीं लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण में एनडीए के सामने अपने पुराने रिकॉर्ड को बचाने की चुनौती है. तो इंडिया ब्लॉक के सामने अधिक से अधिक सीटों पर जीत दर्ज करना चैलेंज है. हालांकि, 4 जून को ही तस्वीर साफ हो पाएगी कि इस चुनाव में किसका पलड़ा भारी है.

author-image
Prashant Jha
एडिट
New Update
bjp

पीएम मोदी और जे पी नड्डा( Photo Credit : फाइल फोटो)

सात मई को देश के 12 राज्यों और एक केंद्र शासित प्रदेशों के 94 सीटों पर मतदान होगा. मंगलवार को होने वाले चुनाव में 1,352 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला होगा. तीसरे चरण में असम की चार, बिहार की पांच, छत्तीसगढ़ की 7, गोवा की दो, गुजरात की 25, कर्नाटक की 14, मध्य प्रदेश की 8 , महाराष्ट्र की 11, उत्तर प्रदेश की 10, पश्चिम बंगाल की 4 सीटों के अलावा दादरा एवं नगर हवेली तथा दमन और दीव की दो सीटों पर मतदान होगा. तीसरे चरण के मतदान में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, केंद्रीय मंत्री और भाजपा नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया, मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह, एनसीपी (एसपी) नेता और शरद पवार की बेटी सुप्रिया सुले, महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री की पत्नी सुनेत्रा पवार, समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव की पत्नी डिंपल यादव और केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी जैसी हस्तियों की किस्मत ईवीएम में कैद हो जाएगी. 4 जून को मतगणना होगी. 

Advertisment

ये भी पढ़ें: Lok Sabha Election 2024: दिल्ली की सात सीटों पर होगा कड़ा मुकाबला, BJP ने स्टार प्रचारको में शामिल किए ये नाम 

एनडीए 79 सीटों पर जीत दर्ज की थी

 पिछले चुनाव 2019 की बात करें तो तीसरे चरण में एनडीए 79 सीटों पर जीत दर्ज की थी. इसमें बीजेपी ने 72 सीटों चुनाव जीता था. वहीं, जदयू तीन सीटों पर एलजेपी को 1, अजित पवार के नेतृत्व वाली एनसीपी को 1 और शिवसेना को 2 सीटों पर जीत हुई थी. वहीं, तीसरे चरण में 94 में से सिर्फ 12 सीटें इंडिया गठबंधन के कब्जे में है. इसमें कांग्रेस के पास अभी 4 सीटें हैं. शरद पवार की एनसीपी के पास 2, शिवसेना उद्धव गुट के पास 2, टीएमसी के खाते में 2 और एसपी के पास 2 सीटें हैं. इस बीच एनडीए के सामने यहां अपने पुराने रिकॉर्ड को बचाने की चुनौती है. वहीं, इंडिया ब्लॉक अधिक से अधिक सीटें जीतने का दावा कर रहा है. 

वोटिंग में बीजेपी के 82 कैंडिडेट मैदान में हैं

तीसरे चरण के 94 सीटों पर होने वाली वोटिंग में बीजेपी के 82 कैंडिडेट मैदान में हैं. वहीं, 12 सीटों पर एनडीए के उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे हैं. जदयू के उम्मीदवार बिहार की 3 सीटों पर चुनावी मैदान में हैं, जबकि अजित पवार की पार्टी एनसीपी के तीन उम्मीदवार महाराष्ट्र में भाग्य अंजमा रही है. एलेजेपी रामविलास के एक उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं. असम गण परिषद के 2 और यूपीपीएल के एक उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे हैं. इधर इंडिया गठबंधन की ओर से कांग्रेस के 68 उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं, जबकि समाजवादी पार्टी 9 सीटों पर चुनाव लड़ रही है. शिवसेना उद्धव गुट 5 सीटों पर, राजद 3, एनसीपी शरद गुट 3 और आम आदमी पार्टी 2 सीटों पर अपना उम्मीदवार चुनावी मैदान में उतार चुकी हैं.  

Source : News Nation Bureau

lok sabha election 2019 result INDIA Alliance nda alliance lok sabha election 2019 BJP old records Lok Sabha Election 2024 INDIA alliance news Rahul Gandhi Rally PM modi Latest news of Lok Sabha Election 2024
      
Advertisment