MP Speed News: विवादित ढांचा विध्वंस मामले में फैसला आज, देखें तेज रफ्तार से बड़ी खबरें

News Nation Bureau 30 September 2020, 08:35 AM

अयोध्या (Ayodhya) में विवादित ढांचे को ढहाए जाने के लगभग 28 साल बाद लखनऊ (Lucknow) की विशेष सीबीआई कोर्ट आज अपना बहुप्रतिक्षित फैसला सुनाएगी. इस मामले में भारतीय जनता पार्टी (BJP) के वरिष्ठ नेता लाल कृष्ण आडवाणी, मुरली मनोहर जोशी, कल्याण सिंह और उमा भारती सहित 32 आरोपी हैं. आज फैसले के दिन इन सभी आरोपियों को अदालत (Court) में पेश होना होगा. 16 सितंबर को पिछली सुनवाई में विशेष सीबीआई अदालत (Special CBI Court) के न्यायाधीश एस के यादव ने आरोपियों को फैसले के दिन अदालत में मौजूद रहने को कहा था.

#Madhyapradeshnews #Coronavirus #CoronacaseInMP

Follow us on News
TOP NEWS