Madhya Pradesh: मौत की रेल आई और 16 मजदूरों की जान ले गई, देखें खास रिपोर्ट

News Nation Bureau 08 May 2020, 02:50 PM

महाराष्ट्र के औरंगाबाद में हुए हादसे में मारे गए मजदूर मध्य प्रदेश के निवासी थे. इन मजदूरों के परिजनों केा राज्य सरकार पांच-पांच लाख रूपये की आर्थिक सहायता दिए जाने के साथ घायलों के उपचार की व्यवस्था करेगी. यह ऐलान राज्य के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने किया है. मुख्यमंत्री चौहान ने औरंगाबाद हादसे पर दुख व्यक्त करते हुए ट्वीट किया है, "औरंगाबाद से अपने घर लौट रहे कई श्रमिक भाइयों के ट्रेन हादसे में आकस्मिक निधन का दुखद समाचार मिला. ईश्वर से दिवंगत आत्माओं की शांति और परिजनों को यह गहन दु:ख सहन करने की शक्ति देने तथा घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं. विनम्र श्रद्घांजलि! दु:ख की इस घड़ी में शोकाकुल परिवार स्वयं को अकेला न समझे, आपके साथ मैं और पूरी मध्य प्रदेश सरकार खड़ी है.'

#trainaccident #Aurangabadlabordeath #migrantlabor

Follow us on News
TOP NEWS