Khoj Khabar: बीजेपी की सत्ता पर ग्रहण, हरियाणा- महाराष्ट्र के बाद झारखंड से फिसली कुर्सी, 71 से 16 राज्यों में सिमटी भाजपा

News Nation Bureau 23 December 2019, 11:27 PM

2019 को खत्म होने में कुछ ही दिन बाकी है और बीजेपी के हाथ से झारखंड में अपनी सत्ता बनाने का मौका भी चला गया. एक साल में दो राज्यों से अपनी सत्ता गंवा चुकी बीजेपी साल 2018 में देश की 71 फीसदी आबादी पर राज कर रही थी जो अब सिमटती हुई दिखाई दे रही है. बीजेपी के पास फिलहाल गुजरात, गोवा, कर्नाटक, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, यूपी, हरियाणा, त्रिपुरा, मेघालय, असम, अरुणाचल प्रदेश, नागालैंड, मिजोरम, मणिपुर, सिक्किम प्रदेश बाकी रह गए है. लोकसभा चुनाव के सात महीने बाद ही झारखंड में भी बीजेपी अपना किला बनाने से चूक गई.

Follow us on News
TOP NEWS