छठ पूजा के लिए शुभकामनाएं, संदेश, फेसबुक और व्हाट्सएप पोस्ट्स

News Nation Bureau 11 November 2021, 01:22 PM

छठ पूजा 2021 (Chhath Puja 2021): छठ पूर्वी भारत में सबसे सम्मानित त्योहारों में से एक माना जाता है. इसे हिंदुओं का सबसे प्रभावशाली त्यौहार भी माना जाता है. चार दिनों तक चलने वाले इस त्योहार में सूर्य देव (lord sun) और उनकी बहन छठी मैया (chhath maiya) की पूजा की जाती है. यह सबसे कठिन त्योहारों में से एक भी है क्योंकि अनुष्ठान करने वाले व्यक्ति को उपवास करना होता है और पानी पीने से भी परहेज करना पड़ता है. घर में बनने वाले हर प्रसाद को अलग से पकाना होता है और इन सभी चीजों को बनाते समय बहुत सावधानी बरतनी पड़ती है क्योंकि ऐसा माना जाता है कि इनको साफ़ हाथ से न छुने से प्रसाद जूठा हो जाता है. ऐसा माना जाता है कि सूर्य देव और छठ मां भक्तों की सभी मनोकामनाएं पूरी करती हैं. इस दिन हर इंसान अपने प्रियजनों को शुभकामनाएं भेजता है. हमने आपके लिए कुछ कुछ संदेश और शुभकामनाएं लिखें हैं जिन्हें आप छठ पर अपने प्रियजनों के साथ साझा कर सकते हैं.

Follow us on News
TOP NEWS