Coronavirus : दिल्ली में मरीजों के लिए बढ़ाए जा रहे हैं बेड, देखें रिपोर्ट

News Nation Bureau 26 June 2020, 02:07 PM

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली में अब बेड की कोई कमी नहीं है. दिल्ली में कुछ 26 हजार मरीज हैं. इनमें से सिर्फ छह हजार मरीज ही हॉस्पीटल में हैं. उन्होंने कहा कि 19 -20 तारीख के बाद से टोटल बेड की संख्या जिन पर मरीज है वो करीब छह हजार हैं. दिल्ली में टेस्ट ज्यादा हो रहे हैं इसलिए मरीज भी ज्यादा हैं. उन्होंने कहा कि अभी अस्पतालों में साढ़े तेरह हजार मरीज हैं. आने वाले समय में हो सकता है कि आईसीयू में बेड बढ़ाने पड़ें. जून के शुरुवात में बेड की कमी हुई लेकिन अब स्थिति कंट्रोल में है. दिल्ली के कई होटलों में भी बेड्स के इंतजाम किए हैं. हम जीटीबी अस्पताल, राजीव गांधी अस्पताल अस्पताल और एमएनजेपी में आईसीयू बेड्स बढ़ाने जा रहे हैं.

#CMKejriwal #Coronavirus #Covid19

Follow us on News
TOP NEWS