Maharashtra: शिवसेना-NCP-कांग्रेस के बीच Deal Done,अब अकेले BJP पर होगी विपक्ष की पूरी जिम्मेदारी

News Nation Bureau 22 November 2019, 03:40 PM

महाराष्ट्र में सत्ता की चाबी किसके हाथ होगी, इसकी तस्वीर अब साफ होने लगी है. सूत्रों की मानें को कांग्रेस, एनसीपी और शिवसेना के बीच सत्ता का फॉर्मूला तय हो चुका है. बताया जा रहा है कि विधायकों की संख्या के अनुसार मंत्रालयों का बंटवारा किया गया है. इसका मतलब ये कि शिवसेना को मुख्यमंत्री और 15 मंत्री पद दिए गए हैं. वहीं एनसीपी को 15 और कांग्रेस को 12 मंत्री पद दिए गए हैं. इसी के साथ अब ये भी तय हो गया है कि महाराष्ट्र में बीजेपी एकमात्र ऐसी पार्टी होगी जो विपक्ष की कमान संभालेगी

Follow us on News
TOP NEWS