.

बिहार में अधजले शव मिलने पर भड़कीं राबड़ी देवी- सत्ताधारी छलात्कारी खेद प्रकट भी नहीं करते

बिहार में पिछले 24 घंटों में दो महिलाओं के अधजले शव मिलने के बाद पूर्व मुख्यमंत्री और राजद प्रमुख लालू प्रसाद की पत्नी राबड़ी देवी ने बिहार सरकार पर हमला बोला है.

04 Dec 2019, 03:04:38 PM (IST)

पटना:

बिहार में पिछले 24 घंटों में दो महिलाओं के अधजले शव मिलने के बाद पूर्व मुख्यमंत्री और राजद प्रमुख लालू प्रसाद की पत्नी राबड़ी देवी ने बिहार सरकार पर हमला बोला है. उन्होंने कहा है कि बिहार में चारों तरफ सिहरा देने वाली जनबलात्कार की घटनाओं के विरुद्ध सरकार की उदासीनता घोर निंदनीय है. इसके साथ ही राबड़ी देवी ने कहा कि राज्य के अंदर कानून व्यवस्था ध्वस्त है. बिहार में बलात्कार की ऐसी विभीत्स घटनाएं असामान्य, अनैतिक और असंवेदनशील सरकार में सहज, सरल, और सामान्य बन चुकी है.

यह भी पढ़ेंः Facebook पर शराब की बोतल के साथ नीतीश सरकार को चुनौती देना युवक को पड़ा महंगा

राबड़ी देवी ने बुधवार को ट्वीट कर कहा, 'बिहार में चारों तरफ़ सिहरा देने वाली जनबलात्कार की घटनाओं के विरुद्ध सरकार की उदासीनता घोर निंदनीय है. कानून व्यवस्था ध्वस्त है. बहन-बेटियों के साथ सरकारी संरक्षण में जो जघन्य क्रूरता हो रही है वह किसी भी सभ्य इंसान और लोकतांत्रिक सरकार को-शर्मिंदा करने के लिए काफी है.' 

उन्होंने आगे कहा, 'बिहार के सत्ताधारी छलात्कारी रामजाने क्यों बलात्कारियों की दरिंदगी, क्रूरता और जघन्यता पर आहत नहीं होते? बिहार में बच्चियों के साथ रोज सैंकड़ों बलात्कार हो रहे हैं, लेकिन सरकार के सरदार इन असाधारण घटनाओं पर आहत होना तो दूर दो शब्द संवेदना और खेद के भी प्रकट नहीं करते.'

बिहार के सत्ताधारी छलात्कारी रामजाने क्यों बलात्कारियों की दरिंदगी, क्रूरता और जघन्यता पर आहत नहीं होते?

बिहार में बच्चियों के साथ रोज़ सैंकड़ों बलात्कार हो रहे है लेकिन सरकार के सरदार इन असाधारण घटनाओं पर आहत होना तो दूर दो शब्द संवेदना और खेद के भी प्रकट नहीं करते।

— Rabri Devi (@RabriDeviRJD) December 4, 2019

बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री ने एक अन्य ट्वीट में सरकार पर असंवेदनशील होने का आरोप और ट्विटर पर लिखा, 'बिहार में दुष्कर्म की ऐसी वीभत्स घटनाएं असामान्य, अनैतिक और असंवेदनशील सरकार में सहज, सरल, और सामान्य बन चुकी हैं. समाज, संवेदनाएं और सरकार मर चुकी है. दुष्कर्मियों के खिलाफ सख्त कदम उठाने के बजाए सत्तासीन लोग खुद ऐसे घिनौने अपराधों में शामिल होकर उन हैवानों की ढाल बन रहे हैं.'

ह भी पढ़ेंः पटना में दिनदहाड़े व्यापारी का मर्डर, वीडियो साझा करते हुए तेजस्वी बोले- यहां जंगलराज बोलना मना है

बता दें कि बिहार के बक्सर और समस्तीपुर जिलों में पिछले 24 घंटों के दौरान दो युवतियों के अधजले शव बरामद हुए हैं. बुधवार (आज) समस्तीपुर के वारिसनगर थाना क्षेत्र के दमदौली चौर गांव में तंबाकू के खेत के पास एक युवती का अधजला शव पड़ा हुआ मिला. गांव के लोग सुबह जब खेत की ओर गए, तब वहां शव देखकर उन्होंने इसकी सूचना पुलिस को दी. युवती की उम्र लगभग 20-22 साल बताई जा रही है. प्रथम दृष्टया लगता कि कहीं और जगह पर हत्या कर शव को यहां जलाया गया है.

इससे पहले मंगलवार को बक्सर जिले के इटाढ़ी थाना क्षेत्र से एक युवती का अधजला शव बरामद हुआ था. पुलिस को आशंका है कि युवती की पहले गोली मारकर हत्या की गई और उसके बाद शव को जलाने की कोशिश की गई. अब तक मृतका की पहचान नहीं हो सकी है. इन सभी घटनाओं में पुलिस के हाथ अभी भी खाली हैं.

यह वीडियो देखेंः