logo-image

पटना में दिनदहाड़े व्यापारी का मर्डर, वीडियो साझा करते हुए तेजस्वी बोले- यहां जंगलराज बोलना मना है

राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) नेता तेजस्वी यादव ने राज्य की नीतीश सरकार पर निशाना साधा है.

Updated on: 04 Dec 2019, 09:24 AM

पटना:

राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) नेता तेजस्वी यादव ने राज्य की नीतीश सरकार पर निशाना साधा है. पटना में दिनदहाड़े कपड़ा के थोक व्यापारी की दुकान में घुसकर गोली मारने की घटना का वीडियो शेयर करते हुए तेजस्वी यादव ने कहा कि बिहार में जंगलराज बोलना मना है, क्योंकि जंगलराज का तमगा देने वाले, हल्ला करने वाले दानव तो खुद सत्ता चला रहे है. दरअसल, राजधानी पटना के जक्कनपुर थाना क्षेत्र के छपरा कॉलोनी में दिनदहाड़े लूटपाट करने पहुंचे दो हमलावरों ने कपड़ा व्यापारी को दुकान में घुसकर गोली मार दी थी. इस हमले में दो गोलियां लगने से व्यापारी गंभीर रूप से घायल हो गया. जिसके बाद अस्पताल ले जाते समय उसने दम तोड़ दिया. वारदात को अंजाम देने के बाद दोनों बदमाश फरार हो गए.

यह भी पढ़ेंः छेड़छाड़ के आरोपियों को दरभंगा की कोर्ट ने इन अनोखी शर्तों पर दी जमानत

तेजस्वी यादव ने मंगलवार देर रात घटना का सीसीटीवी फुटेज सोशल मीडिया पर शेयर किया है. इसके साथ ही उन्होंने राज्य सरकार पर हमला बोला. आरजेडी नेता ने ट्वीट पर लिखा, 'यह बिहार है, जहां सरेआम दुकान में घुसकर गोली मारी जाती है, लेकिन जंगलराज बोलना मना है. क्योंकि जंगलराज का तमगा देने वाले, हल्ला करने वाले दानव तो खुद सत्ता चला रहे हैं. Video देखिए और सुशासन का जयकारा लगाइए. नीतीश जी को कुछ नहीं कहियेगा, अन्यथा आपको क़ानून का ABCD सिखा देंगे.'

इससे पहले पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने व्यापारी के परिवार से मुलाकात की. उन्होंने पीड़ित परिवार से मुलाकात की तस्वीरें साझा करते हुए ट्विटर पर लिखा, 'पटना के जक्कनपुर इलाक़े में दिन-दहाड़े सत्ता संरक्षित नीतीश छाप अपराधियों ने दुकान में घुसकर व्यवसायी की सरेआम गोली मारकर और फिर पैसे लूटकर फ़रार हो गए. नीतीश कुमार और सुशील मोदी की ज़ुबान पर ताला लग चुका है. बिहार में अपराध बेलगाम है. अब क्या बहाना खोजेंगे राक्षसराज के रचयिता?'

यह भी पढ़ेंः क्या लालू यादव को था इस बात का डर, जिसके कारण बेटों को नहीं दी पार्टी की जिम्मेदारी?

गौरतलब है कि बिहार में क्राइम का ग्राफ लगातार बढ़ता ही जा रहा है. गोलीबारी, हत्या, लूट, डकैती और बलात्कार जैसी घटनाएं राज्य में आम बात हो चली हैं. रोजाना अपराधी राज्य में अलग-अलग जगहों पर बड़ी-बड़ी घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं. हाल में अपराधियों ने राज्य की सबसे बड़ी लूट की घटना को अंजाम दिया था. हाजीपुर में मुथूट फाइनेंस की शाखा में घुसकर अपराधी 55 किलो से अधिक सोना लूट ले गए थे. 

यह वीडियो देखेंः