.

CSK vs SRH, Head to Head: क्या हैदराबाद से पुराना बदला ले पाएगी धोनी की चेन्नई, यहां देखें आंकड़े

आईपीएल के 13वें सीजन में दोनों टीमों के बीच 2 अक्टूबर को खेले गए मैच में हैदराबाद ने चेन्नई को 7 रनों से हरा दिया था.

News Nation Bureau
| Edited By :
13 Oct 2020, 01:48:43 PM (IST)

नई दिल्ली:

IPL 2020 का 29वां मैच मंगलवार को 3 बार की चैंपियन Chennai Super Kings और 1 बार की चैंपियन Sunrisers Hyderabad के बीच दुबई (Dubai) में खेला जाएगा. टूर्नामेंट में दोनों टीमों के बीच पहले भी एक मुकाबले खेला जा चुका है, जिसमें सनराइजर्स हैदराबाद ने चेन्नई सुपर किंग्स को 7 रनों से हरा दिया था. आईपीएल के 13वें सीजन में दोनों टीमों का आज 8वां मैच होगा. सीजन में दोनों ही टीमें 7-7 मैच खेल चुकी हैं. जहां चेन्नई ने 7 में से सिर्फ 2 मुकाबले जीते हैं तो वहीं हैदराबाद ने 7 में से 3 मैचों में जीत हासिल की है.

ये भी पढ़ें- IPL 2020: विराट कोहली ने एबी डिविलियर्स के साथ मिलकर बनाया ये अनोखा रिकॉर्ड, पुराना रिकॉर्ड किया ध्वस्त

आइए आपको बताते हैं आईपीएल सीजन 13 में अभी तक दोनों टीमों का प्रदर्शन कैसा रहा है-

चेन्नई सुपर किंग्स
1. मुंबई के खिलाफ 5 विकेट से जीते (अबु धाबी)
2. राजस्थान के खिलाफ 16 रनों से हारे (शारजाह)
3. दिल्ली के खिलाफ 44 रनों से हारे (दुबई)
4. हैदराबाद के खिलाफ 7 रनों से हारे (दुबई)
5. पंजाब के खिलाफ 10 विकेट से जीते (दुबई)
6. कोलकाता के खिलाफ 10 रनों से हारे (अबु धाबी)
7. बैंगलोर के खिलाफ 37 रनों से हारे (दुबई)

ये भी पढ़ें- KKR vs RCB : डिविलियर्स विश्व स्तर के खिलाड़ी, उन्हें रोकना काफी मुश्किल: दिनेश कार्तिक

सनराइजर्स हैदराबाद
1. बैंगलोर के खिलाफ 10 रनों से हारे (दुबई)
2. कोलकाता के खिलाफ 7 विकेट से हारे (अबु धाबी)
3. दिल्ली के खिलाफ 15 रनों से जीते (अबु धाबी)
4. चेन्नई के खिलाफ 7 रनों से जीते (दुबई)
5. मुंबई के खिलाफ 34 रनों से हारे (शारजाह)
6. पंजाब के खिलाफ 69 रनों से जीते (दुबई)
7. राजस्थान के खिलाफ 5 विकेट से हारे (दुबई)

ये भी पढ़ें- KKR vs RCB: कप्तान विराट ने भी माना, एबी डिविलियर्स ही हैं बैंगलोर के सिकंदर

इंडियन प्रीमियर लीग में चेन्नई सुपर किंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद कुल 13 मैचों में आमने-सामने हुई हैं. दोनों टीमों के बीच हुए इन 13 मैचों में चेन्नई सुपर किंग्स ने 9 मैचों में जीत हासिल की है जबकि सनराइजर्स हैदराबाद को सिर्फ 4 मैचों में ही जीत मिली है. दोनों टीमों के बीच खेले गए बीते 5 मैचों की बात करें तो चेन्नई को 3 मैचों में जीत मिली है जबकि हैदराबाद ने भी 2 मैचों में बाजी मारी है. हालांकि, मौजूदा प्रदर्शन को देखते हुए चेन्नई के मुकाबले हैदराबाद का पलड़ा भारी दिख रहा है.