logo-image

KKR vs RCB : डिविलियर्स विश्व स्तर के खिलाड़ी, उन्हें रोकना काफी मुश्किल: दिनेश कार्तिक

बैंगलोर के हाथों मैच गंवाने के बाद दिनेश कार्तिक ने कहा कि एबी डिविलियर्स एक विश्व स्तरीय खिलाड़ी हैं, उन्हें रोकना काफी मुश्किल है.

Updated on: 13 Oct 2020, 11:15 AM

शारजाह:

IPL 2020 : रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (Royal Challengers Bangalore) के हाथों 82 रनों से मात खाने के बाद कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Knight Riders) के कप्तान दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) ने कहा है कि दोनों टीमों के बीच में अंतर नाबाद 73 रनों की पारी खेलने वाले एबी डिविलियर्स (AB de Villiers) रहे. डिविलियर्स की पारी के दम पर बैंगलोर ने कोलकाता के सामने 195 रनों की चुनौती रखी थी. कोलकाता 20 ओवरों में सिर्फ 112 रन ही बना सकी.

ये भी पढ़ें- KKR vs RCB: कप्तान विराट ने भी माना, एबी डिविलियर्स ही हैं बैंगलोर के सिकंदर

मैच के बाद कार्तिक ने कहा, "डिविलियर्स विश्व स्तर के खिलाड़ी हैं. उन्हें रोकना काफी मुश्किल है. वह दोनों टीमों के बीच अंतर पैदा करने वाले खिलाड़ी रहे. हमने काफी कोशिश की. एक ही गेंद उन्हें रोक सकती थी वो थी सटीक इनस्विंग यॉर्कर, बाकी सब गेंदें बाहर जा रही थीं." कार्तिक ने कहा कि उनकी टीम को कुछ सुधार करने की जरूरत है.

ये भी पढ़ें- एमएस धोनी की बेटी जीवा पर अभद्र टिप्‍पणी पर शाहिद अफरीदी ने कही ये बड़ी बात

कप्तान ने कहा, "हमें बैठकर बात करनी होगी. कुछ चीजें जो हमें सुधारनी हैं. अगर हम उन्हें 175 तक भी रोक लेते तो अच्छा होता. हमें बल्लेबाजी में अच्छा करना होगा. ईमानदारी से कहूं तो हर कप्तान का अपना दिन होता है, जब चीजें अच्छी नहीं जातीं. लेकिन काफी सारे अच्छे दिन भी हैं. मैं उन्हें याद कर सकता हूं. मैं उनके साथ बना रहूंगा."