X

#YearEnd2017: साल 2017 में बिकने वाली ये टॉप 5 कार, जिन्होंने भारतीय बाजार में मचाई धूम

News Nation Bureau New Delhi 25 December 2017, 08:06:27 AM
Follow us on News
जीप कंपास

जीप कंपास ने भारत में मेड इन इंडिया एसयूवी कंपास को 31 जुलाई 2017 को लॉन्च किया था। भारत में लॉन्च होने के बाद इस कार को 5,000 बुकिंग मिल चुकी थी और करीब 38 हजार लोगों ने इस एसयूवी को खरीदने में इंट्रेस्ट दिखाया था। इस कार की कीमत 14.95 लाख रूपये से शुरु होती है। इसमें 2.0 मल्टीजेट ।। डीजल इंजन लगा है जो 173पीएस पावर और 350 एनएम का टॉर्क जनरेट करती है। इसमें 6 स्पीड मैन्युअल ट्रांसमिशन है।

मारूति डिजायर

मारूति सुजुकी की नई डिजायर कार को 16 मई को लॉन्च किया गया था। लॉन्च होने के 10 दिन बाद ही इसक कार की 33,000 से ज्यादा बुकिंग आ चुकी थी। इसकी कीमत 5.45 लाख रूपये से 9.41 लाख तक है। नई डिजायर में 1.2 लीटर वीवीटी पेट्रोल इंजन 82बीएचपी का पावर और 113 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। पेट्रोल इंजन के साथ इसका 22 किमी प्रति लीटर का माइलेज देती है। डीजल इंजन के साथ इसका 28.40 किमी प्रति लीटर का माइलेज देती है।

मर्सिडीज बेंज ई 220 डी

मर्सिडीज बेंज ई 220 डी को कंपनी ने इसे भारत में इस साल लॉन्च किया था। इसका एक्स शो रूम प्राइज 57 लाख 14 हजार रुपए रखा गया था। इस कार की सबसे बड़ी खासियत है कि इसका 2 लीटर का नया इंजन, जो 192 बीएचपी का पावर देता है। साथ ही इसका नया डीजल इंजन पहले के मुकाबले 17% वजन में हल्का और 13% ज्यादा माइलेज देता है। 9जी-ट्रॉनिक 9-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स से जुड़ा है। इसकी टॉप स्पीड 240 किमी प्रति घंटा है।

हुंडई वेरना

साउथ कोरिया की कंपनी हुंडई ने इस साल वेरना को लॉन्च किया। यह कंपनी की पहले से ही बेस्‍ट सेलिंग कारों में से एक रही है। इस साल इसे इंडियन कार ऑफ दि ईयर का खिताब भी मिला है। इसमें कंपनी ने 1.6 लीटर का पेट्रोल और 1.6 लीटर का कॉमन डीजल इंजन दिया है़।

बलेनो

बलेनो कार को भारतीय बाजार में खूब पसंद किया गया। इस कार ने ग्राहकों के स्पेस की समस्या को काफी हद तक खत्म करने का काम किया। इसमें कंपनी ने स्पेस पर काफी ध्यान दिया है। दूसरा इसकी माइलेज ने भी ग्राहकों को काफी आकर्षित किया। कंपनी का दावा है कि यह कार पेट्रोल में 21.4kmpl की माइलेज देती है। वहीं इसके डीजल वर्जन की एवरेज 27.39kmpl का दावा किया गया है।

Top Story