X

Kumbh Mela 2019 : कुंभ में चलेगी मेले के थीम और स्लोगन से सजी ट्रेनें, देखें तस्वीरों में

News Nation Bureau New Delhi 20 December 2018, 02:08:40 PM
Follow us on News
कुंभ मेला 2019

भारतीय रेल यहां होने वाले अर्ध कुंभ मेले के लिए 800 विशेष ट्रेनें चलाने जा रही है, जिनके 1,600 डिब्बों पर 'कुंभ चलो' के नारे के साथ प्रयाग में डुबकी लगाते नागा साधुओं और लोगों की तस्वीरें लगी होंगी. साथ मेले की थीम पर डिजायन किया गया एक विशेष लोगो भी लगा होगा.

कुंभ मेला 2019

धार्मिक यात्रियों के लिए चलाई जा रही विशेष ट्रेनों के डिब्बों में राख से लिपटे नागा साधुओं की तस्वीरों के साथ ही शाही स्नान और शाम की आरती की तस्वीरें भी लगाई जाएंगी.

कुंभ मेला 2019

उत्तर मध्य रेलवे का मुख्यालय हाल में नाम बदले गए प्रयागराज में है. यहां से मेले की निगरानी की जाएगी, जिसमें गंगा, जमुना और पौराणिक सरस्वती नदी के किनारे 12 करोड़ लोगों के जुटने का अनुमान है, जोकि ब्रिटेन की आबादी का दोगुना है.

कुंभ मेला 2019

राज्य सरकार के मुताबिक, 15 जनवरी (मकर संक्रांति) को 1.2 करोड़, 21 जनवरी (पौष पूर्णिमा) को 55 लाख, 4 फरवरी (मौनी अमावस्या) को 3 करोड़, 10 फरवरी (बसंत पंचमी) को 2 करोड़, 19 फरवरी (माघी पूर्णिमा) को 1.6 करोड़ और 4 मार्च (महाशिवरात्रि) को 60 लाख श्रद्धालुओं के आने का अनुमान है.

कुंभ मेला 2019

उत्तर मध्य रेलवे के महाप्रबंधक राजीव चौधरी के मुताबिक इलाहाबाद की नियमित ट्रेन सेवाओं में डिब्बों की संख्या बढ़ाई गई है. इसके साथ ही 800 विशेष ट्रेनें चलाई जाएंगी. यह सभी करीब तीन महीने तक चलने वाले इस मेले के दौरान चलाई जाएंगी.' उन्होंने कहा कि इसके अलावा ट्रेन के डिब्बों पर उत्तर प्रदेश के पर्यटन से जुड़ी तस्वीरें भी होंगी.

Top Story