X

शरीर के इस हिस्से पर छिपकली का गिरना लाता है अपार सम्पत्ति, बालों के गिरने से होती हैं अशुभ घटनाएं

News Nation Bureau New Delhi 06 March 2022, 02:46:53 PM
Follow us on News
Social Media

घर की दीवारों पर अकसर छिपकलियों को दौड़ते-भागते तो सभी ने देखा होगा. आपस में लड़ाई करते या फिर चलते हुए गिर जाती हैं.

Social Media

कई बार ऐसा होता है कि दीवारों पर दौड़ती छिपकलियां अचानक से हमारे ऊपर गिर जाती हैं. शास्त्रों में छिपकली से जुड़े कई शगुन-अपशगुन के बारे में बताया गया है.

Social Media

छिपकली का शरीर के अंगों पर गिरना कई संकेत देता है. ऐसे में कुछ संकेत धन लाभ की ओर इशारा करते हैं, जबकि कुछ अशुभ साबित होते हैं. 

Social Media

आइए जानते हैं छिपकली के गिरने के इन संकेतों के बारे में.   

Social Media

घर में छिपकली की लड़ाई का दिखना शुभ नहीं होता. ऐसा अगर हुआ है तो यह परिवार या मित्रों के लड़ाई की संभावना की ओर संकेत करता है. इतना ही नहीं, किसी खास व्यक्ति से भी विवाद आदि हो सकता है. 

Social Media

खाना खाते समय छिपकली की आवाज का सुनाई देना किसी बड़ी खुशखबरी की ओर इशारा करता है. 

Social Media

छिपकली लड़ते समय माथे या सिर पर गिर जाए, तो इसे शुभ माना जाता है. ये इस बात का संकेत देता है कि बहुत जल्द बड़ा धन लाभ होने वाला है. 

Social Media

छिपकली के बालों का गिरना अनिष्टता की ओर इशारा करता है. ये भविष्य में किसी अशुभ घटना घटने की ओर संकेत देता है. 

Social Media

छिपकली के किसी व्यक्ति की गर्दन पर गिरना सम्मान में वृद्धि की ओर संकेत करता है. वहीं, गाल पर छिपकली गिरने से किसी पुराने मित्र से मुलाकात हो सकती है. 

Social Media

मान्यता है कि छिपकली के दाएं गाल पर गिरने से सुख-सुविधाओं की पूर्ति होती है. साथ ही, उसके जीवन में धन से जुड़ी समस्या नहीं रहती है.

Top Story