Bomb Threat Today: दिल्ली-एनसीआर के स्कूलों के लिए बुधवार के दिन की शुरुआत संकट और डर के साए में हुई. अब तक 100 से ज्यादा नामचीन स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी मिल चुकी है. राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के साथ-साथ नोएडा, ग्रेटर नोएडा के स्कूलों को भी उड़ाने से जुड़ा ईमेल आने के बाद हड़कंप मचा हुआ है. इस घटना के बाद पुलिस प्रशासन भी सकते में आ गया है. पुलिस हाई अलर्ट पर है औऱ जहां से भी सूचना मिल रही है पुलिस का अमला उस स्कूल में पहुंच रहा है और बॉम्ब स्क्वाड भी साथ में मौजूद है. इस बीच दिग्गज नेताओं और संबंधित अधिकारियों की ओर से भी प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं. आइए जानते हैं किसने अब तक क्या कहा.
यह भी पढ़ें - दिल्ली-एनसीआर के स्कूलों में बम की धमकी के बाद पुलिस अधिकारियों के बयान से लेकर अब तक की बड़ी बातें
स्कूलों को मिली धमकी पर क्या बोलीं आतिशी
दिल्ली की शिक्षा मंत्री और आम आदमी पार्टी की वरिष्ठ नेता आतिशी का भी दिल्ली के स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी के बाद रिएक्शन सामने आया है. उन्होंने सोशल मीडिया के जरिए कहा- 'आज सुबह कुछ स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी मिली है. छात्रों को खाली करा लिया गया है और दिल्ली पुलिस द्वारा उन परिसरों की तलाशी ली जा रही है। अभी तक किसी भी स्कूल में कुछ नहीं मिला। हम पुलिस और स्कूलों के साथ लगातार संपर्क में हैं। अभिभावकों और नागरिकों से अनुरोध करूंगा कि घबराएं नहीं। जहां भी जरूरत होगी, स्कूल अधिकारी अभिभावकों के संपर्क में रहेंगे.'
एलजी ने दिल्ली कमीश्नर से की बात
स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी के बाद मची अफरा-तफरी के बीच दिल्ली के उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना की भी प्रतिक्रिया सामने आई है. एलजी ने दिल्ली पुलिस कमीश्नर से इस मामले में बातचीत की है. उन्होंने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट किया इसमें लिखा- पुलिस आयुक्त से बात की और दिल्ली-एनसीआर के स्कूलों में बम की धमकी पर विस्तृत रिपोर्ट मांगी। दिल्ली पुलिस को स्कूल परिसर में गहन तलाशी लेने, दोषियों की पहचान करने और यह सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया कि कोई चूक न हो.
अभिभावकों से पैनिक न होने की अपील
इस दौरान एलजी विनय सक्सेना ने अभिभावकों से भी खास अपील की है. उन्होंने कहा कि पैनिक होने की जरूरत नहीं है. पुलिस और प्रशासन मुस्तैदी से इस मामले से निपटने में जुटा है. आप लोग भी प्रशासन का सहयोग करें ताकि आपकी और बच्चों की सुरक्षा के इस मामले सही काम हो सके. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि उपद्रवियों और दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा.
क्या बोले DFS के निदेशक
दिल्ली-एनसीआर में स्कूलों को उड़ाने की धमकी के बाद बनी स्थिति के बाद दिल्ली फायर सर्विसेज के निदेशक अतुल गर्ग का भी बयान सामने आया है. उन्होंने कहा कि, हमें स्कूलों में बम की धमकी के बारे में लगभग 60 कॉल मिलीं. हमने तुरंत फायर टेंडर भेजे और कुछ स्कूलों से फायर टेंडर वापस लौटने लगे हैं क्योंकि कुछ भी नहीं मिला है और मुझे लगता है कि सभी कॉलें अफवाह साबित होंगी.''
Source : News Nation Bureau