Bomb Threat Today School: दिल्ली-एनसीआर के स्कूलों में बम की धमकी के बाद पुलिस अधिकारियों के बयान से लेकर अब तक की बड़ी बातें

Bomb Threat Today School: दिल्ली-एनसीआर के कई स्कूलों को मिली बम से उड़ाने की धमकी, हाई अलर्ट पर पुलिस, 100 से ज्यादा स्कूलों मिला थ्रेट

author-image
Dheeraj Sharma
New Update
Bomb Threat Today School In Delhi NCR

Bomb Threat Today School In Delhi NCR ( Photo Credit : Twitter )

Bomb Threat Today School: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली और इससे सटे इलाकों खास तौर पर नोएडा और ग्रेटर नोएडा में कई स्कूलों के लिए बुधवार की सुबह टेंशन के साथ हुई. यहां पर अचानक एक ईमेल के बाद हड़कंप मच गया. ये ईमेल था स्कूल को बम से उड़ाने वाला. निश्चित रूप से ऐसे ई-मेल के बाद हर कोई सकते में आ गया. मासूमों को बाहर निकालने से लेकर स्थिति को समझने तक हर तरफ अफरा तफरी का माहौल बन गया. जैसे-जैसे दिन आगे बढ़ने लगा स्कूलों की संख्या में भी बढ़ोतरी होने लगी. बढ़ते-बढ़ते 10.30 बजे तक स्कूलों की संख्या 100 तक पहुंच गई.  आइए जानते हैं अब तक इस मामले में क्या-क्या हुआ. 

Advertisment

सबसे पहले इस स्कूल को मिली धमकी
दिन की शुरुआत के साथ ही सबसे पहले दिल्ली के द्वारका इलाके स्थित डीपीएस स्कूल में धमकी भरा ईमेल आया. यहां पर बम होने की सूचना सामने आई. स्कूल में बम होने की जानकारी मिलते ही इसे तुरंत बंद कर दिया गया. पुलिस को भी इस मामले की सूचना दी गई. सूचना मिलते ही पुलिस भी तुरंत मौके पर पहुंची. स्कूल परिसर को सुरक्षा घेरे में लिया गया.

यह भी पढ़ें - Bomb Threat: दिल्ली और नोएडा के कई स्कूलों में बम की धमकी, मचा हड़कंप, मौके पर पहुंची पुलिस

पुलिस के साथ पहुंचा बम निरोधक दस्ता
दिल्ली डीपीएस में बम सूचना के कुछ मिनटों बाद पुलिस के साथ-साथ बम निरोधक दस्ता भी स्कूल परिसर में पहुंचा.   इसके अलावा फायर ब्रिगेड की गाड़ियां पर एहतियात के तौर पर स्कूल पहुंच गईं. इसके बाद शुरू हुआ तलाशी अभियान. हालांकि कुछ देर बाद भी पुलिस ने इसे अफवाह बताया. लेकिन तब तक अन्य स्कूलों से भी बम होने की सूचनाएं मिलना शुरू हो गईं. 

वसंत कुंज के DPS स्कूल को उड़ाने की धमकी
इसके बाद दिल्ली पुलिस को स्कूलों से बम होने की सूचनाएं आने लगीं. वसंत कुंज इलाके से भी पुलिस को पीसीआर पर एक कॉल आया. इस कॉल में स्कूल को बम से उड़ाने की बात कही गई. यहां पर भी तुरंत पुलिस वहां पहुंच गई. इसके बाद डीएवी, साकेत स्थित एमिटी स्कूल को भी बम से उड़ाने की धमकी मिली. 

पुलिस और पैरेंट्स दोनों अलर्ट
स्कूलों में बम होने की बात सामने आने के बाद दिल्ली पुलिस से लेकर बच्चों के पैरेंट्स भी अलर्ट मोड पर आ गए. जिन पैरेंट्स ने बच्चों को स्कूलों में भेजा था वह भी तुरंत बच्चों को लेने के लिए स्कूलों में पहुंचने लगे जबकि जो भेज चुके थे वह स्कूल प्रशासन से जानकारी लेने में जुट गए.

इन स्कूलों को मिली धमकी
- DPS, द्वारका
- DPS, रोहिणी 
- DPS, वसंत कुंज
- DPS, नोएडा
- डीएवी स्कूल, दक्षिण पश्चिम दिल्ली
- डीएवी स्कूल, पूर्वी दिल्ली  
- डीएवी स्कूल, पीतमपुरा 
- संस्कृति स्कूल, नई दिल्ली 
- मदर मैरी स्कूल, मयूर विहार 
-  एमिटी स्कूल, पुष्प विहार 
- हिलवुड्स स्कूल, प्रीत विहार
- गुरु हरिकिशन स्कूल, दिल्ली
- जीडी गोयनका, सरिता विहार
- बीजीएस इंटरनेशनल स्कूल, द्वारका
- रामजस, आरके पुरम
- रेयान इंटरनेशनल स्कूल, वसंत कुंज
- श्रीराम वर्ल्ड स्कूल, द्वारका
- स्प्रिंगडेल्स, पूसा रोड

स्कूलों ने बच्चों को घर लौटाया
दिल्ली और एनसीआर के जिन स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी मिली उन स्कूलों में प्रशासन ने तुरंत खाली करवाना शुरू कर दिया. बच्चों को भी  घर लौटाना शुरू कर दिया गया. कई स्कूलों के बाहर पैरेंट्स भी एकत्र हो गए. हालांकि पुलिस और प्रशासन ने सुरक्षा के लिहाजा भीड़ जमा नहीं होने दी. 

क्या बोले पुलिस अधिकारी
कई स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी के बीच दिल्ली पुलिस की ओर से भी प्रतिक्रिया सामने आई.  डीआइजी, अपर. सीपी (एल एंड ओ), शिवहरि मीना ने कहा, "डीपीएस नोएडा में बम की धमकी के बारे में ईमेल के जरिए सूचना मिली थी। नोएडा पुलिस, फायर टेंडर और बम निरोधक दस्ते की टीमें मौके पर मौजूद हैं। छात्रों को घर वापस भेज दिया गया है। जांच चल रही है. अभी तक हमें कुछ नहीं मिला है."

यह भी पढ़ें - Delhi-NCR schools bomb threat: पहली बार नहीं.. इससे पहले भी मिल चुकी है इन स्कूलों को बम की धमकी

क्या बोले फायरब्रिगेड अधिकारी
अग्निशमन अधिकारी जेबी सिंह का कहना है, "हमें स्कूल (मदर मैरी स्कूल, मयूर विहार) से बम के बारे में एक कॉल मिली. जांच की गई, लेकिन कुछ नहीं मिला. यह एक फर्जी कॉल थी. एक फायर टेंडर, बम निरोधक दस्ता और दिल्ली पुलिस मौके पर मौजूद हैं"

नोएडा डीपीएस की प्रिंसिपल का आया बयान
उत्तर प्रदेश में नोएडा दिल्ली पब्लिक स्कूल की प्रिंसिपल कामिनी का कहना है, "हमें बम के बारे में एक मेल मिला. हमारे पास छात्र हैं इसलिए हम जोखिम नहीं ले सकते. हमने पुलिस को सूचित किया. माता-पिता को सूचित कर दिया गया है और छात्रों को भेज दिया गया है. उन्हें घर वापस भेज दिया गया.”

सभी डीपीएस को बंद कराया गया
इस बीच जानकारी मिली की बच्चों की सुरक्षा के लिहाज से दिल्ली-एनसीआर के सभी डीपीएस स्कूलों को बंद करने का निर्देश जारी कर दिया गया है. इसके साथ ही जिन भी स्कूलों को धमकी मिली है वह भी बंद करा दिए गए हैं. इनके आस-पास के स्कूलों में सुरक्षा के मद्देनजर छुट्टी घोषित कर दी गई है.  

Source : News Nation Bureau

bomb threat today bomb threat in noida today bomb threat today delhi Bomb Threat Today School Bomb Threat
      
Advertisment