Bomb Threat Today School List: दिल्ली-नोएडा में 100 से ज्यादा स्कूलों में बम की धमकी, यहां देखें पूरी लिस्ट

दिल्ली बम थ्रेट से देशभर में हड़कंप मच गया है. खबर है कि, दिल्ली NCR के लगभग 100 स्कूलों को बुधवार तड़के बम की धमकी वाला ईमेल मिला है. यहां देखिए पूरी लिस्ट

author-image
Sourabh Dubey
एडिट
New Update
delhi bomb threat

delhi bomb threat( Photo Credit : social media)

Bomb Threat Today School List: दिल्ली और राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (NCR) के लगभग 100 स्कूलों को बुधवार तड़के बम की धमकी वाला ईमेल मिला. इनमें दक्षिण-पश्चिम में कम से कम पांच और पूर्वी दिल्ली में तीन स्कूल शामिल हैं, जिनमें मयूर विहार में मदर मैरी स्कूल, द्वारका में दिल्ली पब्लिक स्कूल, चाणक्यपुरी में संस्कृति स्कूल, वसंत कुंज में दिल्ली पब्लिक स्कूल और साकेत में एमिटी स्कूल शामिल हैं. स्कूलों को सुबह करीब 4 बजे उनकी आधिकारिक ईमेल आईडी पर धमकियां मिलीं. ईमेल भेजने वाले के स्रोत का पता लगाने के लिए जांच चल रही है. इस बीच केंद्रीय एजेंसियां ​​भी मामले की जांच कर रही हैं.

Advertisment

सूचना मिलने पर स्थानीय पुलिस ने तुरंत स्कूल परिसर को खाली करा दिया है. फिलहाल बम खोजी टीमों, बम निरोधक दस्तों और दिल्ली अग्निशमन सेवा के अधिकारियों की सहायता से गहन तलाशी अभियान चलाया जा रहा है. नीचे सूची दी गई है, जिन दिल्ली स्कूलों में बम की धमकी मिली है:

 ये कुछ स्कूल हैं-

  1. डीपीएस नोएडा सेक्टर 30
  2. डीपीएस ग्रेटर नोएडा
  3. मदर मैरी, मयूर विहार
  4. संस्कृति,चाणक्यपुरी
  5. डीएवी स्कूल श्रेष्ठ विहार
  6. एमिटी साकेत
  7. स्प्रिंगडेल्स पूसा रोड
  8. श्री राम वर्ल्ड स्कूल द्वारका
  9. सेंट थॉमस चावला
  10. जीडी गोइंका, सरिता विहार
  11. सचदेवा ग्लोबल स्कूल द्वारका
  12. डीएवी विकासपुरी
  13. बीजीएस इंटरनेशनल स्कूल द्वारका
  14. रामजस आरके पुरम
  15. एनकेबीपीएस, रोहिणी
  16. प्रिय विहार हिलवुड्स अकादमी स्थित है
  17. रेयान इंटरनेशनल स्कूल
  18. एलकॉन इंटरनेशनल, मधू विहार
  19. अल्चोन पब्लिक स्कूल मयूर विहार
  20. सेंट थॉमस करोल बाग
  21. बाल भारती स्कूल पूसा रोड

Source : News Nation Bureau

bomb threat in delhi school Latest Delhi News in Hindi bomb threat today Bomb Threat delhi live news updates dps noida
      
Advertisment