X

69वां गणतंत्र दिवस: डेयरडेविल्स BSF महिला कैडेट्स ने रचा इतिहास, किया जाबांज प्रदर्शन

News Nation Bureau New Delhi 26 January 2018, 01:07:16 PM
Follow us on News
सीमा भवानी

69वें गणतंत्र दिवस के मौके पर पहली बार बीएसएफ की महिला कैडेट्स ने राजपथ पर अपनी जाबांजी का प्रदर्शन किया। बीएसएफ की 106 महिला कमांडो की इस टीम को सीमा भवानी का नाम दिया गया।

सब इंस्पेक्टर स्टेनज़िन नारयांग

बीएसएफ के दल का नेतृत्व महिला सब इंस्पेक्टर स्टेनज़िन नारयांग ने किया। नारयांग ने मोटर साइकिल खड़े होकर राष्ट्रपति को सलामी दी।

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद

बीएसएफकी महिलाकर्मियों के मोटरसाइकल कारनामे के दौरान सबसे ज्यादा तालियां बजीं। 350 सीसी की 26 रॉयल एनफील्ड मोटरसाइकिल पर सवार इन महिला कैडेट्स के कारनामे देख कर वहां मौजूद सभी लोग दंग रह गए।

हैरतअंगेज करतब

बीएसएफ की महिला जवानों की मोटरसाइकिल सवार टुकड़ी ने करतब दिखाए। महिलाओं के दल ने पिरामिड, फिश राइडिंग, शक्तिमान, बुल फाइटिंग, सीमा प्रहरी और अन्य हैरतअंगेज करतब दिखाया।

27 बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स की महिलाएं

70 साल के इतिहास में पहली बार 27 बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स की महिलाएं स्टंट और एक्रोबैटिक कर रही थीं। राजपथ पर मौजूद पीएम मोदी, राष्ट्रपति कोविंद के साथ 10 एसियान देशों से आए विशेष अतिथियों ने खड़े होकर महिला कैडेट्स की हौसला अफजाई की।

Top Story