New Update
/newsnation/media/post_attachments/images/2024/04/29/shahrukh-khan-36.jpg)
shah rukh khan( Photo Credit : Social Media)
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
shah rukh khan( Photo Credit : Social Media)
Shah Rukh Khan : आईपीएल 2024 में शाहरुख खान की मालिकाना हक वाली टीम कोलकाता नाइट राइडर्स अच्छी लय में है. ये टीम 5 मैच जीतकर प्वॉइंट्स टेबल में दूसरे स्थान पर बनी हुई है. KKR का होम ग्राउंड कोलकाता का इडेन-गार्डेन्स स्टेडियम है. जहां, आज कोलकाता नाइट राइडर्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच मैच खेला जाएगा. दोनों टीमें कोलकाता के ईडेन गार्डेन्स में आमने-सामने होगी. लेकिन, इस मैच के शुरू होने से पहले शाहरुख खान का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है, जिसमें साफ देखा जा सकता है कि शाहरुख गर्मी से काफी परेशान हैं.
गर्मी से परेशान दिखे शाहरुख
कोलकाता की गर्मी के बारे में तो सब जानते हैं, लेकिन जब आईपीएल में हाईवोल्टेज मुकाबले खेले जाते हैं, तो मानो वहां हीट और भी बढ़ जाती है. इन दिनों KKR आईपीएल 2024 में होम मैचेज ईडेन-गार्डेन्स में खेल रही है. अपनी टीम को सपोर्ट करने स्टेडियम में शाहरुख खान भी पहुंच रहे हैं. इस दौरान शाहरुख का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है, जिसमें वो कोलकाता की गर्मी से बेहाल दिख रहे हैं. इसमें वह बार-बार अपना चेहरा पोंछते दिख रहे हैं. आपको बता दें, कोलकाता में सोमवार को तापमान 42 डिग्री तक पहुंचा. वहां उमस से लोगों की हालत काफी खराब है.
SRK can't handle the heat of Kolkata at all.. Taqleef saaf saaf dikh rha pic.twitter.com/l6piEr8w3x
— ℣αɱριя౯ 2.1.0 (@Revamped_SRKC) April 28, 2024
ईडेन गार्डेन्स में दिल्ली से होगी भिड़ंत
आईपीएल 2024 का 47वां मुकाबला कोलकाता नाइट राइडर्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच ईडेन-गार्डेन्स में खेला जाएगा. एक तरफ कोलकाता और दिल्ली दोनों के ही पास 10-10 प्वॉइंट हैं, लेकिन KKR का नेट रन रेट काफी बेहतर है और वह टॉप-2 में मौजूद है. जबकि दिल्ली की टीम अंक तालिका में 6वें स्थान पर है. ऐसे में आज जो टीम जीतेगी, वो प्वॉइंट्स टेबल में अपनी स्थिति बेहतर करने के साथ ही प्लेऑफ की ओर एक कदम बढ़ाएगी.
ये भी पढ़ें : Cheerleader Salary In IPL : एक मैच में इतना कमाती हैं चीयरलीडर्स, जानें आपकी फेवरेट टीम देती है कितने पैसे
ये भी पढ़ें : Ducks In Cricket : गोल्डन और सिल्वर नहीं बल्कि क्रिकेट में 10 तरीके के होते हैं 'डक', यहां मिलेगी पूरी डीटेल
Source : Sports Desk