Vande Bharat : अब देश में चलेगी वंदे भारत मेट्रो, जुलाई में हो सकता है ट्रायल

Vande Bharat Metro : वंदे भारत ट्रेन की तर्ज पर अब देश में वंदेभारत मेट्रो के संचालन की सभी तैयारियां पूर्ण हो चुकी हैं. बताया जा रहा है कि जुलाई माह में इसका ट्रायल की भी उम्मीद जताई जा रही है.

Vande Bharat Metro : वंदे भारत ट्रेन की तर्ज पर अब देश में वंदेभारत मेट्रो के संचालन की सभी तैयारियां पूर्ण हो चुकी हैं. बताया जा रहा है कि जुलाई माह में इसका ट्रायल की भी उम्मीद जताई जा रही है.

author-image
Sunder Singh
New Update
vande bharat metro

सांकेतिक इमेज ( Photo Credit : News nation)

Vande Bharat Metro :  वंदे भारत ट्रेन की तर्ज पर अब देश में वंदेभारत मेट्रो के संचालन की सभी तैयारियां पूर्ण हो चुकी हैं. बताया जा रहा है कि जुलाई माह में इसका ट्रायल की भी उम्मीद जताई जा रही है. चुनाव की वजह से ट्रायल पीछे खिसका दिया गया है. अन्यथा अप्रैल में ही वंदेभारत मेट्रो का ट्रायल होना था.  आपको बता दें कि अभी देश में 50 वंदे भारत ट्रेन चल रही हैं. उसी तर्ज पर जल्द से जल्द 400 वंदे भारत मेट्रो देश में चलाने की तैयारी की जा रही है. यह इंट्रा सिटी ट्रांसपोर्टेशन को लेकर एक बड़ा कदम है. हालांकि इसका किराया सामान्य मेट्रो से ज्यादा होने की चर्चा है. 

Advertisment

यह भी पढ़ें : Ration Card: राशन कार्ड धारकों की हुई चांदी, गेहूं, चना, चावल के साथ मिलेंगी ये सुविधाएं

12 कोच वाला ट्रेन सेट होगा
 दरअसल, मेट्रो के ट्रैक पर ही वंदे भारत मेट्रो को चलाया जाएगा.  वंदे भारत मेट्रो का 12 कोच वाला सेट रखा जाएगा. साथ ही बताया जा रहा है कि इसे आगे चलकर 16 कोच तक किया जाना निर्धारित है.  मेट्रो की तरह ही इसमें भी बैठकर व खड़े  होकर यात्रा करने की सुविधा होगी. वंदे मेट्रो ट्रेनें (Vande Metro Trains)100 से 250 km के बीच की दूरी में चलेगी. जानकारी के मुताबिक प्रथम चरण में लखनऊ कानपुर, आगरा मथुरा, दिल्ली रेवाड़ी, भुवनेश्वर बालासोर और तिरुपति चेन्नई के बीच चलाने की योजना हैं. आगे इसका विस्तार भी किया जाएगा.. हालांकि अभी आचार संहिता लगी है. इसलिए इसका ट्रायल आगे बढ़ा दिया गया है... 

किराये को लेकर नहीं आई जानकारी
आपको बता दें कि रेल मंत्री ने ट्रायल के बाद 2024 के लास्ट तक वंदेभारत मेट्रो चलाने की बात कही है. बताया जा रहा है कि वंदेभारत मेट्रो से ट्रेनों पर भीड़ के दबाव को कम करने में काफी मदद मिलेगी. हालांकि अभी तक ये तय नहीं हुआ है कि इसका किराया कितना होगा. लेकिन आलाधिकारियों का मानना है कि वंदेभारत मेट्रो का किराया सामान्य मेट्रो से अधिक होगा.

HIGHLIGHTS

  • नई सरकार के गठन के बाद ट्रायल की तैयारी में सरकार
  • वंदे भारत की तर्ज पर किया गया वंदे मेट्रो का ट्रैक तैयार 
  • देशभर में 400 वंदेभारत मेट्रो चलाने की तैयारी में सरकार

Source : News Nation Bureau

Breaking news kaam ki baat trending news Vande Bharat Metro Train Vande Metro Train
Advertisment