X

Ram Mandir Bhoomi Pujan: रामलला को PM मोदी का दंडवत प्रणाम, भूमिपूजन शुरू

News Nation Bureau New Delhi 05 August 2020, 10:47:15 AM
Follow us on News
(फोटो-ANI)

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार को दिल्ली से राम मंदिर के 'भूमिपूजन' समारोह में शामिल होने के लिए उत्तर प्रदेश के अयोध्या के लिए रवाना हो गए हैं.

फोटो-ANI

पारंपरिक परिधान (धोती और कुर्ता) पहने प्रधानमंत्री एक विशेष विमान में दिल्ली से रवाना हुए. पहले वह लखनऊ पहुंचेंगे, जहां से वह हेलीकॉप्टर में अयोध्या के लिए रवाना होंगे.

(फोटो-ANI)

उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल राम जन्मभूमि स्थल पहुंचीं. 

(फोटो-ANI)

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अयोध्या राम जन्मभूमि स्थल पहुंचे.

(फोटो-ANI)

भूमिपूजन समारोह में मंच पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी,आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत, राम मंदिर ट्रस्ट के प्रमुख नृत्य गोपाल दास मौजूद रहेंगे.

(फोटो-ANI)

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज राम जन्मभूमि पर राम लला की पूजा करेंगे. इसके बाद वो राममंदिर भूमिपूजन समारोह में हिस्सा लेंगे.

(फोटो-ANI)

अयोध्या में प्रस्तावित राम मंदिर के लिए भूमि पूजन बुधवार को दोपहर 12.30 बजे शुरू होगा. कार्यक्रम प्रधानमंत्री द्वारा शिला पूजन, भूमि पूजन और कर्म शिला पूजन के साथ शुरू होगा.

(फोटो-ANI)

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अयोध्या पहुंच चुके हैं. यहां पर उन्होंने हनुमानगढ़ी मंदिर में पूजा की. 

(फोटो-ANI)

इस दौरान उनके साथ उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी मौजूद रहे.

(फोटो-ANI)

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रामजन्मभूमि स्थल पहुंचे.

(फोटो-ANI)

रामलला को PM मोदी ने किया दंडवत प्रणाम. भूमिपूजन हुआ शुरू.

(फोटो-ANI)

राममंदिर के भूमिपूजन से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पारिजात का पौधा लगाया.

Top Story