X

सड़क पर दिखा दिल्ली पुलिस का भयावह चेहरा, ऑटो चालक और उसके बच्चे पर चलाया जोर

News Nation Bureau New Delhi 17 June 2019, 12:46:50 PM
Follow us on News
ऑटो चालक की पीठ पर पुिलिस की पिटाई के बाद उभरे निशान

राजधानी दिल्ली के मुखर्जी नगर थाने के बाहर रविवार देर शाम दिल्ली पुलिस का एक अलग चेहरा सामने आया. जानकारी के अनुसार यहां सिख ग्रामीण सेवा चालक और दिल्ली पुलिस कर्मियों के बीच किसी बात को लेकर बहस हो गई जिसके बाद पुलिस ने चालक को पीटना शुरू कर दिया.

पीड़ित ऑटो चालक और पास में खड़ा उसका छोटा बेटा

वहीं इस घटना में पुलिस ने चालक के बेटे को भी निशाना बनाया है इस पूरे मामले को लेकर गुस्साए लोगों ने इनर रिंग रोड को जाम कर दिया और पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है.

बीच सड़क पर लाठी से हमला करता दिल्ली पुुलिस का जवान

करीब आधे घंटे तक मुखर्जी नगर मेन रोड पर चालक सरदार को पुलिस पीटती रही. इस दौरान पुलिस का कोई जवान सरदार को लाठी से मार रहा था तो0 कोई डंडा से तो कोई लात घूसों से.

इस तस्वीर में पुलिस का जवान ऑटो चालक के छोटे बच्चे को निशाना बनाते देखा जा सकता है

पुलिस ने इस मारपीट में बच्चे को भी निशाना बनाया. इस घटना की वीडियो में आप देख पाएंगे कि कैसे पुलिस ने ऑटो चालक के बच्चे पर लाठियों से हमला किया.

ऑटो चालक को सड़क पर घसीट कर ले जाती दिल्ली पुलिस

सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद बड़ी संख्या में सिख समुदाय के लोग सड़क पर आ गए और मुखर्जी नगर थाने के बाहर जबरदस्त हंगामा किया.

Top Story