X

PM ने जवानों संग मनाई दिवाली, कहा- रिटायरमेंट के बाद बन सकते हैं योगा टीचर

News Nation Bureau New Delhi 19 October 2017, 03:29:27 PM
Follow us on News
PM ने जवानों संग मनाई दिवाली

देशभर में दिवाली का जश्न है। इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नियंत्रण रेखा (LoC) से सटे गुरेज सेक्टर पहुंचे, जहां उन्होंने देश की सुरक्षा में तैनात सेना और बीएसएफ के जवानों से मुलाकात की। प्रधानमंत्री मोदी करीब दो घंटे तक जवानों के साथ बिताये और मिठाईयां खिलाकर दिवाली की बधाई दी।

PM ने जवानों संग मनाई दिवाली

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ सेना प्रमुख बिपिन रावत, उत्तरी कमान के कमांडर (जीओसी) लेफ्टिनेंट जनरल देवराज अंबू और 15वीं कोर (चिनार कोर) के कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल जेएस संधू मौजूद थे।

PM ने जवानों संग मनाई दिवाली

पीएम ने जवानों को संबोधित करते हुए कहा, 'सभी की तरह मैं भी परिवार के साथ दिवाली मनाना चाहता हूं और सभी जवान मेरे परिवार की तरह हैं।' प्रधानमंत्री ने जवानों के बलिदान की तारीफ करते हुए कहा कि उन्हें जवानों के बीच नई ऊर्जा मिलती है।

PM ने जवानों संग मनाई दिवाली

पीएम मोदी ने कहा, 'जवान अपना कार्यकाल पूरा करने के बाद अच्छे योग प्रशिक्षक बन सकते हैं।'

PM ने जवानों संग मनाई दिवाली

इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर दिवाली की बधाई दी। उन्होंने कहा, 'दिवाली के पावन पर्व पर सभी देशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं। सभी को शुभ दिवाली।'

PM ने जवानों संग मनाई दिवाली

आपको बता दें कि मोदी पिछले तीन साल से जवानों के साथ दिवाली मनाते हैं। प्रधानमंत्री बनने के ठीक बाद 2014 में उन्होंने दिवाली सियाचिन में सेना के जवानों के साथ मनाई थी।

PM ने जवानों संग मनाई दिवाली

2015 में डोगराई वार मेमोरियल पर उन्होंने जवानों के साथ दिवाली का त्योहार मनाया था। 2016 में प्रधानमंत्री ने हिमाचल प्रदेश में आईटीबीपी के जवानों के साथ दिवाली मनाई थी।

Top Story