X

देखें एटीएम में लगी पैसे निकालने की होड़,बच्चों से लेकर बुर्जुगों ने लगाई लंबी-लंबी लाइनें

News Nation Bureau New Delhi 12 November 2016, 07:11:44 AM
Follow us on News
Currency Ban

500-1000 के नोट बंद होने के बाद चारों तरफ हड़कंप सी मची है। हर कोई जल्द से जल्द एटीएम और बैंक जाकर 100 और 2000 के नोट का दीदार करना चाहता है। शनिवार सुबह से ही लोग देशभर में बैंक और ATM के बाहर जुटे हैं। क्या आम क्या खास,क्या बच्चे क्या बूढ़े सभी इस कतार में नजर आ रहे हैं।

Mayur Vihar in Delhi

यह तस्वीर दिल्ली के इलाके मयूर विहार की है। जहां लोगों की भारी भीड़ नजर आ रही है।

Mumbai ATM

यह तस्वीर देश की आर्थिक राजधानी मुंबई की है। जहां पर लोग बैंक खुलने से पहले ही कतारों में खड़े हो गये।

Nagpur ATM

नागपुर में बुर्जुग, महिलाएं सभी अपनी बारी आने का इंतजार करते हुए।

Patna ATM

बिहार की राजधानी पटना में भी देश के बाकी हिस्सों की तरह लंबी लंबी कतारे देखने को मिली।

Siliguri

अपने प्राकृतिक सौंदर्य के लिए प्रसिद्ध पश्चिम बंगाल की सिटी सिलीगुड़ी में लोगों को लंबे समय तक इंतजार के बाद पैसा निकालने का मौका मिला।

Queues at ATM

हालांकि केंद्र सरकार ने इससे निपटने के लिए बैंकों की टाइमिंग बढ़ाने के साथ कई कदम उठाए हैं। इसके साथ ही शनिवार और रविवार यानि 12 और 13 नंवबर को सभी बैंक खोलने की घोषणा की है, वहीं 24 नवम्बर तक सभी बैंक अधिकारियों और कर्मचारियों की छुट्टियों को रद्द कर दिया गया हैं।

Top Story