X

पद्म अवॉर्ड: पवार, जोशी, कोहली समेत 89 हस्तियों को राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने किया सम्मानित

News Nation Bureau New Delhi 30 March 2017, 06:22:51 PM
Follow us on News
राष्ट्रपति ने 89 हस्तियों को किया सम्मानित (फोटो- PTI)

राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने गुरुवार को एनसीपी नेता शरद पवार, बीजेपी नेता मुरली मनोहर जोशी, भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली समेत 89 हस्तियों को पद्म पुरस्कार से सम्मानित किया। इस मौके पर उप-राष्ट्रपति हामिद अंसारी, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, लोकसभा की अध्यक्ष सुमित्रा महाजन, बीजेपी के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी और केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह मौजूद थे।

पद्म अवॉर्ड के बाद फोटो सेशन

26 जनवरी के मौके पर 7 हस्तियों को पद्म विभूषण, 7 को पद्म भूषण और 75 को पद्मश्री के लिए चयनित किया गया था।

शरद पवार को राष्ट्रपति ने पद्म विभूषण से नवाजा (फोटो- PTI)

पूर्व केंद्रीय मंत्री और एनसीपी अध्यक्ष शरद पवार को राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने पद्म विभूषण पुरस्कार से सम्मानित किया।

मुरली मनोहर जोशी को राष्ट्रपति ने किया सम्मानित

बीजेपी के वरिष्ठ नेता मुरली मनोहर जोशी को राष्ट्रपति ने पद्म विभूषण से सम्मानित किया। जोशी संघ से जुड़े रहे हैं और केंद्रीय मंत्री रहे हैं।

भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली को सम्मान (फोटो- PTI)

भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली, रियो पैरालम्पिक में रजत पदक जीतने वाली दीपा मलिक और भारतीय हॉकी टीम के स्टार गोलकीपर पी. आर. श्रीजेश को राष्ट्रपति भवन में आयोजित सम्मान समारोह में पद्मश्री अवार्ड से सम्मानित किया।

रियो पैरालम्पिक में रजत पदक विजेता दीपा मलिक को मिला पद्म श्री (फोटो: PTI)

गुरुवार को पद्मश्री पाने वाले अन्य पांच खिलाड़ियों में रियो ओलम्पिक में कांस्य पदक दिलाने वाली महिला पहलवान साक्षी मलिक, जिम्नास्टिक खिलाड़ी दीपा कर्माकर, पैरालम्पिक खिलाड़ी मरियप्पन थांगावेलु, चक्का फेंक खिलाड़ी विकास गौड़ा और भारतीय दृष्टिबाधित क्रिकेट टीम के कप्तान शेखर नाइक शामिल हैं।

शेखर नाईक (फोटो- PTI)

ब्लाइंड क्रिकेट टीम के कप्तान शेखर नाईक को राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने मिला पद्म श्री से किया सम्मानित

पीएम मोदी और आडवाणी (फोटो- PTI)

सम्मान समारोह के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बीजेपी के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी साथ बैठे थे।

Top Story