X

हैती में शनिवार को आया तेज भूकंप. इस भूकंप से भारी जनहानि हुई है.

News Nation Bureau New Delhi 15 August 2021, 11:40:26 AM
Follow us on News
News Nation

भयंकर भूकंप

हैती में शनिवार को आया तेज भूकंप. इस भूकंप से भारी जनहानि हुई है. 

News Nation

300 से ज्यादा मौत

इस भूकंप में 300 से ज्यादा लोगों की मौत की खबर है. हालांकि मृतकों की गिनती अभी जारी है. 

News Nation

अत्याधिक तीव्रता

इसकी तीव्रता 7.2 थी, जिसे काफी खतरनाक माना जाता है. इस भूकंप से अचानक देश में हलचल मच गई. 

News Nation

सुनामी का खतरा

भूकंप के बाद क्षेत्र में सुनामी का भी खतरा है. इससे लोग दहशत में हैं. 

News Nation

सुनामी का खतरा

भूकंप के बाद क्षेत्र में सुनामी का भी खतरा है. इससे लोग दहशत में हैं. 

News Nation

इमारतें तहस नहस

इस भूकंप से शहर के तमाम इमारतें, सड़क, वाहन क्षतिग्रस्त हो गए. कई स्कूलों की बिल्डिंग भी गिर गई. 

News Nation

भूकंप का केंद्र 

इस भूकंप का केंद्र सेंट लुइस डू सुड से 12 किलोमीटर पूर्वोत्तर था. 

News Nation

शाम 6 बजे के करीब 

भारतीय समयानुसार यह भूकंप शनिवार शाम 05.59 बजे आया. 

News Nation

2010 में भी भूकंप

इस देश में 2010 में आए भूकंप में 3 लाख लोग मरे थे. 

News Nation

कैरेबियन देश हैती एक छोटा सा कैरेबियन देश है, जो वेस्टइंडीज के पास स्थित है.

News Nation

पहला स्वतंत्र देश 

यह लैटिन अमेरिका का पहला स्वतंत्र देश है. यह उपनिवेशवाद से स्वतंत्र होने वाला पहला ऐसा देश था, जिसका शासक अश्वेत व्यक्ति था. 

Top Story