X

दिल्ली की सल्तनत पर तीसरी बार काबिज हुए CM अरविंद केजरीवाल, इन मंत्रियों ने भी ली शपथ

News Nation Bureau New Delhi 16 February 2020, 01:17:50 PM
Follow us on News
दिल्ली की सल्तनत पर तीसरी बार काबिज हुए केजरीवाल

आम आदमी पार्टी (AAP) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने रविवार को यहां रामलीला मैदान में लगातार तीसरी बार दिल्ली के मुख्यमंत्री पद की शपथ ग्रहण ली. दिल्ली के उपराज्यपाल अनिल बैजल ने केजरीवाल और उनके मंत्रिमंडल के छह मंत्रियों को पद की शपथ दिलाई.

अरविंद केजरीवाल (फोटो-ANI)

अरविंद केजरीवाल ने तीसरी बार दिल्ली के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली. केजरीवाल को उपराज्यपाल अनिल बैजल ने शपथ दिलाई.

मनीष सिसोदिया (फोटो-ANI)

मनीष सिसोदिया ने ली मंत्री पद की शपथ. सिसोदिया आम आदमी पार्टी सरकार में दिल्ली के उप मुख्यमंत्री पद का कार्यभार संभाल चुके हैं. 

इमरान हुसैन (फोटो-ANI)

इमरान हुसैन ने ईश्वर और अल्लाह दोनों के नाम की शपथ ली. उन्होंने पद की शपथ लेने के दौरान अल्लाह की नाम लिया जबकि गोपनीयता की शपथ में ईश्वर का नाम लिया.

कैलाश गहलोत (फोटो-ANI)

कैलाश गहलोत ने मंत्री पद की शपथ ली.  गहलोत  केजरीवाल सरकार-2 में परिवहन मंत्री रह चुके हैं. 

गोपाल राय (फोटो-ANI)

गोपाल राय शपथ लेने आए तो उन्होंने 'आजादी के शहीदों की शपथ' ली. इससे लोग हैरान रह गए. आमतौर पर ईश्वर या सत्यनिष्ठा से प्रतिज्ञान के नाम पर शपथ ली जाती है. गोपाल राय पिछली सरकार में श्रम, रोजगार, विकास और सामान्य प्रशासन विभागों की कमान संभाल रहे थे. गोपाल राय ने अन्ना हजारे के आंदोलन में भी अहम भूमिका निभाई थी.

छोटा मफलरमैन (फोटो-ANI)

अरविंद केजरीवाल के शपथ ग्रहण समारोह में 'छोटा मफलरमैन' भी मौजूद रहा. जिसने लोगों को एक बार फिर खूब आकर्षित किया.

Top Story