X

एक ही दिन में ढेर सारे फल खा लिए, तो सेहत की हो जाएगी टाएं टाएं फिश

News Nation Bureau New Delhi 22 August 2021, 12:44:49 PM
Follow us on News
News Nation

सेहत को फिट बनाए रखने के लिए सभी लोगों को आहार में फलों को शामिल करने की सलाह दी जाती है. शरीर के लिए आवश्यक सभी तरह के पोषक तत्वों की पूर्ति करने के साथ फलों का सेवन कई प्रकार के रोगों के खतरे से भी बचाता है. लकिन अगर आप एक दिन में बहुत सारे फल खाते हैं तो ये आपके लिए बेहद खतरनाक हो सकता है और आपका शरीर बीमारियों का अड्डा बन सकता है. 

News Nation

एक तरफ जहां फल खाना सेहत के लिए बेहद फायदेमंद माना जाता है.

News Nation

वहीं दूसरी तरफ इसका ज़रुरत से ज्यादा सेवन आपका शारीरिक ढांचा बैठा सकता है. 

News Nation

ज्यादा फल खाने से ब्लड शुगर बढ़ने का खतरा पनपने लगता है. 

News Nation

पेट से जुड़ी समस्याएं जैसे गैस, लूज मोशन, कब्ज आदि परेशानी का सबब बन जाती हैं. 

News Nation

जरूरत से ज्यादा फल खाना यानी कि जरूरत से ज्यादा वजन बढ़ना भी है. 

News Nation

एक ही दिन में ज्यादा फल खाने से कोलेस्ट्रॉल की परेशानी भी खड़ी हो सकती है. 

News Nation

एक दिन में ज्यादा फल खाना कई तरह के कैंसर को भी बढ़ावा देता है. 

News Nation

फलों में विटामिन, खनिज, एंटीऑक्सिडेंट और अन्य कई पोषक तत्व मैजूद होते हैं. 

News Nation

इसलिए डॉक्टर भी लोगों को फल खाने की सलाह देते हैं. 

News Nation

लेकिन डॉक्टर्स के ही मुताबिक ज्यादा फल खाना से शरीर खराब होने लगता है. 

Top Story