X

B'day Special: हिट फिल्में देने वाली राखी का निजी जीवन नहीं हो सका 'गुलजार'

News Nation Bureau New Delhi 15 August 2017, 11:07:38 PM
Follow us on News
राखी गुलजार (फाइल फोटो)

राखी गुलजार का जन्म 15 अगस्त, 1947 को हुआ था। ठीक उसी दिन जिस दिन देश को आजादी मिली। उनका जन्म पश्चिम बंगाल के नदिया जिले के एक कारोबारी परिवार में हुआ था। राखी ने बंगाली फिल्मो से अपने करियर की शुरुआत की थी। फिर वो बॉलीवुड में आयी और वक से बढ़कर एक हिट फिल्मे दी।

राखी गुलजार (फाइल फोटो)

साल 1971 उनके लिए काफी अहम था क्योंकि इस साल रिलीज हुई उनकी शर्मीली समेत ‘लाल पत्थर’ और ‘पारस’ तीनों फिल्में ही सुपरहिट रही थीं। उसके बाद उन्होंने शहजादा (1972), हीरा पन्ना (1973), दाग (1973) और आंचल (1980) जैसी सुपरहिट फिल्में भी दीं। राम लखन, बाजीगर और करण अर्जुन में उनके मां के किरदार यादगार हैं।

राखी गुलजार (फाइल फोटो)

राखी की शादी 1963 में अजय बिस्वास में हो गई थी, लेकिन यह शादी ज्यादा समय तक नहीं चल सकी और उनकी अपने पति से राहें जुदा हो गईं। इसके बाद उन्होंने 1973 में गीतकार गुलजार से शादी की। उस समय दोनों ही फिल्म इंडस्ट्री में नए थे।

राखी गुलजार (फाइल फोटो)

वे 'कभी-कभी', 'मुकद्दर का सिकंदर', 'कसमे वादे' और 'त्रिशूल' जैसी फिल्मों में अमिताभ बच्चन की हीरोइन बनकर आई थीं जबकि 'शक्ति (1982)' में वे अमिताभ की मां के किरदार में दिखीं। उस समय अमिताभ 40 के थे तो राखी 35 साल की थीं। उन्होंने अमिताभ के साथ लगभग 13 फिल्में की थीं।

राखी गुलजार (फाइल फोटो)

राखी गुलजार ने एक इंटरव्यू में कहा था कि जब वे जीवन मृत्यु की शूटिंग कर रही थीं तो उस समय एक सीन सही से नहीं कर पा रही थीं, तो डायरेक्टर सत्येन बोस ने उन्हें जोरदार थप्पड़ मारा था।

राखी गुलजार (फाइल फोटो)

राखी को हमेशा इस बात का मलाल रहा कि गुलजार ने उनके लिए कोई रोल नहीं लिखा क्योंकि गुलजार की हीरोइनें हमेशा अपने मजबूत किरदार की वजह से पहचानी जाती रही हैं।

राखी गुलजार (फाइल फोटो)

राखी और गुलजार ने न कभी तलाक लिया और न दोनों के जीवन में कोई दूसरा आया, फिर भी दशकों से दोनों अलग रह रहे हैं। इसी साल होली पर दोनों ने साथ मिलकर इस त्योहार को मनाया था।

Top Story