दिल्ली के तिलक नगर इलाके में 15 राउंड से ज्यादा फायरिंग हुई. गोलियों की तड़तड़ाहट से पूरे इलाके में दहशत का माहौल बन गया है. अभी तक मिली जानकारी के मुताबिक, तिलक नगर में फ्यूजन कार के शोरूम के पास गोलियां चलाई गई हैं. बदमाशों ने शोरूम को निशाना बनाकर कई राउंड गोलियां चलाई हैं. इस गोलीकांड घटना में दो लोगों के घायल होने की खबर है. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और इलाके की घेराबंदी कर दी.
कितने लोग हुए घायल
घायलों में शोरूम के पास मौजूद एक शख्स फ्यूजन कार का ग्राहक था और दूसरा कार शोरूम के साथ में बैंक में काम करता था. बताया जा रहा है कि तीन हमलावर बाइक पर सवार होकर आये थे. सबसे पहले उन्होंने कार शोरूम के ड्राइवर को एक पर्ची दी जिसमें एक्सटॉर्शन मनी यानी फिरौती की रकम लिखी थी. इसके बाद शोरूम पर फायरिंग शुरू कर दी.
ये भी पढ़ें- दिल्ली की सात सीटों पर होगा कड़ा मुकाबला, BJP ने स्टार प्रचारको में शामिल किए ये नाम
पुलिस ने क्या बताया?
पुलिस ने जानकारी दी है कि तिलक नगर थाना क्षेत्र में फायरिंग की घटना सामने आई है. जिस शॉप पर गोलियां चलाई गईं उसका नाम फ्यूजन कार्स, गणेश नगर, तिलक नगर है. शुरुआती जानकारी के मुताबिक गोलियां शीशे पर चलाई गई और इसके बाद हवाई फायरिंग की. शीशा टूटने के बाद कुछ लोगों को हल्की चोटें भी आईं, जिनका इलाज चल रहा है. अभी इतनी ही जानकारी सामने आई है.
Source : News Nation Bureau